नीतीश लाख कहें कि बिहार NDA में All is well, पर खटास बरकरार

0
169
नीतीश कुमार ने भी माना है कि बिहार असेंबली की कल हुई घटना शर्मनाक है। इसके लिए विपक्ष को कोसा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पत्रकारों से बात कर रहे थे।
नीतीश कुमार ने भी माना है कि बिहार असेंबली की कल हुई घटना शर्मनाक है। इसके लिए विपक्ष को कोसा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पत्रकारों से बात कर रहे थे।

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार लाख सफाई दें कि NDA में All is well, पर खटास बरकरार है। भाजपा अब भी हमलावर है। भाजपा के एमएलसी संजय पासवान ने फिर मुख्यमंत्री नीतीश पर हमला बोला और कहा कि गद्दी छोड़ें नीतीश कुमार। उन्होंने रामविलास पासवान के कुनबे को भी निशाने पर लिया।

कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार की गद्दी छोड़ कर केंद्र की राजनीति करने की सलाह देने वाले बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने एक बार फिर से नीतीश पर हमला बोला है। संजय पासवान के निशाने पर इस बार केवल नीतीश कुमार ही नहीं, बल्कि रामविलास पासवान भी हैं।

- Advertisement -

संजय पासवान ने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की परवाह किए बगैर कहा है कि आजकल गद्दी पर बैठने वाले लोग उसे छोड़ने का नाम नहीं लेते। अगर हटने की सलाह दो तो देख लेने की धमकी दी जाती है। मौजूदा राजनीति में नेता की नजर में जनता और जनप्रतिनिधियों से ज्यादा बड़े अधिकारी बन गए हैं। संजय पासवान ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग घमंड में चूर है कि हम ही बिहार चला रहे हैं।

संजय पासवान ने इस बार केवल नीतीश पर ही निशाना नहीं साधा है, बल्कि बीजेपी की सहयोगी एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान के कुनबे पर भी जमकर भड़ास निकाली है। संजय पासवान ने कहा है कि पिता-भाई से लेकर बेटे तक सभी एक ही सदन में मौजूद हैं। यह परिवारवाद की पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा कि जात के नाम पर राजनीति करने वाले परिवारवाद पर आकर ठहर गए हैं। रामविलास पासवान जैसे लोगों की राजनीति परिवार, कारोबार और श्रृंगार बनकर रह गयी है।

नसीहत मत दीजिए, बीजेपी की बदौलत ही मिलीं 16 सीटें

एनडीए का झगड़ा फिलहाल खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। जेडीयू और बीजेपी नेताओं में टकराव का सिलसिला जारी है। कल सीएम नीतीश कुमार ने दावा किया था कि एनडीए में कोई झगड़ा नहीं है, मिलकर 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और हम 206 सीटें जीतेंगे। आज बीजेपी फायरब्रांड नेता एमएलसी सच्चिदानंद राय ने उस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जेडीयू बीजेपी को नसीहत न दे। बीजेपी की बदौलत हीं 2019 के लोकसभा चुनाव में जदयू को 16 सीटें आयी हैं। विद्यापति भवन में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी एमएलसी ने कहा कि हम पार्टी के नेता संजय पासवान के बयान का समर्थन करते हैं। जदयू पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की बदौलत ही उसे लोकसभा चुनाव मे 16 सीटें मिलीं।

गिरिराज ने भी जदयू पर बोला हमला

बेगूसराय से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने जदयू के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह पर हमला बोला है। वशिष्ठ ने गिरिराज को केंद्र कर कहा था कि वे किसी के बयान को गंभीरता से नहीं लेते। इस पर गिरिराज ने कहा कि वशिष्ठ मेरे बयान को गंभीरता से लें न लें उनकी मर्जी, लेकिन सरकार में दोनों हैं, वे इस बात को न भूलें। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने  केंद्रीय मंत्री गिरिराज के बयान को गंभीरता से न लेने की बात कही थी। इसको लेकर गिरिराज सिंह ने वशिष्ठ नारायण सिंह पर वार किया। उन्होंने कहा है कि वशिष्ठ मेरे बयान को गंभीरता से लें या न लें उनकी मर्जी, लेकिन सरकार में हम दोनों है, वे यह न भूलें। गिरिराज ने सीएम नीतीश कुमार पर सौतेला व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि बेगूसराय बाढ़ और सुखाड़ से तबाह है, लेकिन इस जिले को सुखाड़ग्रस्त घोषित नहीं किया गया है। ऐसे में वे किसानों की समस्याओं को उठाते रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः दुनिया के संरक्षण के लिए वैदिक गणित है काफी बहुमूल्य

- Advertisement -