बिहार के सारण में माब लिंचिंग, 3 लोगों की पीट-पीट कर हत्या

0
435
सारण जिले के बनियापुर के पिठोरी पंचायत के नन्दलाल टोला की घटना में मारे गये नौशाद कुरैशी, विकेश नट और राजू नट।
सारण जिले के बनियापुर के पिठोरी पंचायत के नन्दलाल टोला की घटना में मारे गये नौशाद कुरैशी, विकेश नट और राजू नट।

छपरा। बिहार के सारण जिले के बनियापुर में माब लिंचिंग की घटना प्रकाश में आयी है, जिसमें मवेशी चोरी के आरोप में 3 की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। बनियापुर थाना क्षेत्र स्थित नंदलाल टोला पिठौरी गांव में कथित 3 मवेशी चोरों को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ेंः All Is Not Well In Bihar NDA, नीतीश करा रहे RSS की जांच

- Advertisement -

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की अलसुबह कुछ चोर गांव में बंधे कुछ मवेशी को खोल कर ले जा रहे थे। तभी शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी और ग्रामीणों ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया और जम कर धुनाई शुरू कर दी। इस दौरान ग्रामीणों ने तीनों चोरों को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद स्थानीय थाना की पुलिस वहां पहुंची।

यह भी पढ़ेंः गृह विभाग ने ADG से पूछा, किसके कहने पर करायी RSS की जांच

इस दौरान एक कथित चोर की सांसें चल रही थीं, जिसे पुलिस ने सदर अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। तीनों कथित चोर बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव निवासी राजू नट, विदेश नट एवं नौशाद कुरैशी बताए जाते हैं। बनियापुर में तीन कथित चोरों की पीट-पीट कर हत्या के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः दोषी लड़की को अदालत की अनोखी सजा, 5 बच्चियों को पढ़ाओ

मृतकों की शिनाख्त होते ही उनके परिजन सदर अस्पताल पहुंच कर हंगामा करते रहे और मृतकों को निर्दोष बता रहे हैं। गौरतलब है कि बनियापुर के नंदलाल टोला में बीती रात चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे राजू, वीरेश और नौशाद की ग्रामीणों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। मृतक पड़ोस के ही गांव के रहने वाले थे। इसकी सूचना मिलने के बाद बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने इसे मॉब लिंचिंग का मामला बताया है और सरकार से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल सदर डीएसपी सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटे हैं। मृतक तीनों पैग़म्बरपुर के हैं। घटना स्थल से पिकअप जब्त की गयी है।

यह भी पढ़ेंः RJD किनारे रह कर भी बिहार में किंग मेकर की भूमिका निभाता रहेगा

यह भी पढ़ेंः आयुष्मान योजना का लाभ 32.11 लाख से अधिक को मिला

- Advertisement -