श्रावणी मेले में कांवरिया पथ के लिए 3.87 करोड़ मंजूर

0
145
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव

सुल्तानगंज से दुम्मा तक बालू-मिट्टी बिछाने का होगा काम

पटना। श्रावणी मेले में कांवरिया पथ के लिए 3.87 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं। सुल्तानगंज से दुम्मा तक बालू-मिट्टी बिछाने का होगा काम। यह पैच 84 कि.मी. होगा। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांवरियों की सुविधा के लिए भागलपुर, बांका और मुंगेर जिलांतर्गत पड़ने वाले कांवरिया मार्ग में अनुरक्षण, बालू और फ्लैंक में मिट्टी व अन्य कार्य के लिए विभाग ने 3.87 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है।

श्री यादव ने कहा कि देश-विदेश से आस्थावान शिव भक्त बरास्ता बिहार के सुल्तानगंज से ही कांवर लेकर बाबा धाम (झारखण्ड) को रवाना होते हैं। एक माह तक चलने वाले आस्था के इस महापर्व में कांवरिया भक्तों की संख्या लाखों में होती है, जिसमें असंख्य डाक कांवरिया होते हैं, जो लगातार पैदल चलकर बाबा वैद्यनाथ पर जल अर्पित करते हैं। शिव भक्तों की सुविधा के लिए सुल्तानगंज से दुम्मा के बीच लगभग 84.20 कि॰मी॰ तक के कच्चे कांवरिया पथ में पद यात्रियों की सुविधा के लिए विभाग ने कई कदम उठाये हैं।

- Advertisement -

पूरे पथ में पड़ने वाले पुल-पुलियों, किलोमीटर पोस्ट आदि संरचनाओं की रंगाई-पुताई की जायेगी। कांवरियों की सुविधा के लिए महीन बालू बिछाया जायेगा और फ्लैंक में मिट्टी भराई का काम होगा। श्री यादव ने बताया कि सुल्तानगंज से देवघर के मार्ग में बिहार के अंतर्गत पड़ने वाले असरगंज, तारापुर, रामपुर, कुंवरसार, साहेबगंज, सूईया, इन्द्रासन, लोगेन, बेलहर, धौरी, संग्रामपुर, कटोरिया, चान्दन, दर्दमारा आदि इलाके में पथों की यथासंभव मरम्मत और मिट्टी-बालू का कार्य यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है, ताकि शिवभक्तों के पाँव में छाले न पड़ें।

यह भी पढ़ेंः

जरूरत के लिए जमीन बेची, पैसे नहीं मिले तो दे दी जान

बिहार में बुजुर्गों का अब बढ़ेगा सम्मान, उनकी जरुरतें भी पूरी होंगी

BJP और JDU की युगलबंदी बरकरार रहेगी, दोस्ती में दरार नहीं

RJD में इतना सन्नाटा क्यों पसरा है भाई, जंग में जीत-हार लगी रहती है

मुद्रा योजना की बड़ी सफलता, 3.21 लाख करोड़ रुपये लोन बंटे

बिहार में 8000 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति जून 2020 के पूर्व

- Advertisement -