वैशाली जिले के महुआ में निजी बैंक कर्मी से 2 लाख रुपये लूटे!

0
392
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग एक बार उठी है। नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार की खस्ताहाली उजागर होने के बाद नीतीश कुमार ने अपनी पुरानी मांग रिपीट कर दी है।
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग एक बार उठी है। नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार की खस्ताहाली उजागर होने के बाद नीतीश कुमार ने अपनी पुरानी मांग रिपीट कर दी है।

हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव स्थित पंचमुखी चौक पर अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर एक निजी बैंक कर्मी से दो लाख रुपये लूट लिये और वे आसानी से भाग निकले। इसकी सूचना थाना को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। उधर बिहार के ही रोहतास जिले के बिक्रमगंज शहर के सासाराम रोड स्थित बड़ी मस्जिद के समीप एक दुकान में मंगलवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने से हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी।

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के पूषा थानांतर्गत विशुनपुर बथुआ निवासी सुरेश सिंह के 30 वर्षीय पुत्र विकास कुमार महुआ स्थित भारत फाइनेन्स नामक निजी बैंक में कार्यरत है। बुधवार की सुबह वह क्षेत्र में पैसा वसूली करने गया था। वह मुकुंदपुर गांव में बैंक पर लौट ही रहा था कि 12 बजे के करीब पंचमुखी चौक के समीप अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर बाइक रोक डिक्की में रखे गए करीब 2 लाख रुपये लूट लिये।

- Advertisement -

इसकी सूचना मिलते ही मौके पर महुआ थाना से पहुंचे एसआई बनारस पासवान ने घटनास्थल पर स्थित बैंक समेत अन्य जगहों पर लगाये गए सीसीटी फुटेज खंगाले। इस प्रकार की कोई रिकॉडिंग नहीं मिली। इस दौरान पुलिस ने लूट की घटना बताने वाले बैंक कर्मी को हिरासत में लिया। उसे थाना ले जाकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

रोहतास के बिक्रमगंज में शार्ट सर्किट से लगी आग, हजारों रुपए की संपत्ति जली

रोहतास जिले के बिक्रमगंज शहर के सासाराम रोड स्थित बड़ी मस्जिद के समीप एक दुकान में मंगलवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने से हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी। पीड़ित द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सासाराम रोड स्थित बड़ी मस्जिद के समीप आशियाना बुटिक टेलर में मंगलवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और उसमें रखे गए सामान जल कर राख हो गए। पीड़ित दुकानदार अब्दुल रहमान ने बताया कि मंगलवार की देर रात दुकान बंद कर वे घर चले गए। सुबह जब दुकान खोलने आये तो दुकान के शटर से जलने की गंध निकल रही थी। जब दुकान खोली तो दुकान के अंदर के सभी सामान जले पड़े थे। जले हुए सामान में दो पीको मशीन, 6 टेलरिंग मशीन, ग्राहकों के 60 लहंगे, 80 सूट एवं 215 पीस ब्लाउज शामिल हैं, जिनकी कीमत 5 लाख रुपए दुकानदार द्वारा बतायी जा रही है।

- Advertisement -