बिहार में शनिवार को अलग-अलग घटनाओं में 14 की मौत

0
362
बेतिया में सड़क दुर्घटना
बेतिया में सड़क दुर्घटना

पटना। बिहार में शनिवार को कई जगहों पर मौत ने कहर बरपाया। अलग-अलग 3 घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गयी। बेतिया में 9 की मौत दुर्घटना में हुई। जिले के रामनगर-लौरिया मुख्य पथ पर शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई। आधा दर्जन लोग घायल हो गए। कटिहार जिले में ठनका गिरने से 3 ने दम तोड़ दिया। सारण जिले में दो सड़क दुर्घटनाओं में 2 लोगों की जान चली गयी।

बेतिया जिले की घटना बरगदवा गांव के समीप की है। इस संदर्भ में बताया जाता है कि जोगिया गांव के नुरुल होदा अपने परिवार एवं सगे संबंधियों के साथ अपने निजी सवारी पिकअप वैन पर गौनाहा थाना क्षेत्र के मंजूर खान  अपने ससुर के घर माधवपुर गांव जा रहे थे। इसी दौरान बरगदवा गांव के समीप मुख्य पथ पर पीछे से आ रहे एक ट्रक ने पिकअप वैन में धक्का मार दिया, जिससे वैन पलट गया। ट्रक भी अनियंत्रित होकर पिकअप वैन पर ही पलट गया। इससे दब कर घटना स्थल पर ही 9 लोगों की मृत्यु हो गई। आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान सहाबुल नेता (उम्र 45 वर्ष), पति नूरुल होदा, शाकिर अली (नुरुल होदा के दमाद बताए) के रूप में हुई है। ये लोग गवना थाना क्षेत्र निवासी परसा गांव के रहने वाले हैं। गुलनाज खातून वकीलपुर निवासी, बाबू खान गौनाहा निवासी, 7 वर्षीय सबीना खातून माधोपुर बजरिया निवासी, रूबेला खातून 75 वर्षीय व रुखसाना खातून 3 वर्षीय व   मुस्कान खातून के अलावा ट्रक का एक खलासी सहित 9 लोगों की मृत्यु हो गई।

- Advertisement -

घायलों में अब्दुल रहमान, मुर्तुजा, रुखसाना खातून, 3 वर्षीय नसीम खान 8 वर्षीय मोहम्मद असलम सभी जोगिया निवासी शामिल हैं। इनमें से 9 एक ही परिवार के हैं। पुलिस ने शवों को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बगहा के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

कटिहार में ठनका गिरने से 3 की मौत, 8 घायल

कटिहार जिले के बरारी प्रखण्ड क्षेत्र में अचानक करीब तीन बजे आंधी-तूफान व वज्रपात होने से तीन लोगों की मौत हो गयी एवं आठ लोग  घायल हो गये। शम्भू चौधरी (36) पिता स्व० दीनदयाल चौधरी, साकिन ठूठी बलवा पंचायत पूर्वी बारीनगर, हरेन्द्रर उर्फ भूलन यादव (25) पिता बैजनाथ यादव सीज टोला पंचायत गुरुमेला, रघुनाथ मुनि (45) पिता स्व अधिकलाल मुनि की वज्रपात में मौत हुई है। आठ घायल हैं। सभी मजदूर व छोटे-मोटे किसान हैं, जो अपने खेतों में काम कर रहे थे। ठूठी बलवा जौनिया के सभी आठ मजदूर किसान जौनिया दियरा में तरबूज,परवल,गेंहू के खेत में काम कर रहे थे।

यह भी पढ़ेंः बिहार के बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने कई को कुचला, 6 की मौत

बताया जा रहा है कि तरबूज के खेत मे किसान मजदूर तरबूज, परवल के लत्ती को कमोनी कर रहे थे। कुछ लोग गेंहू को काट रहे थे। अचानक करीब तीन बजे के बाद तेज बारिश होने से सभी पास के ही खेत मे बने झोपड़ी में चले गए, जहाँ की अचानक वज्रपात होने से जौनिया दियारा में आठ मजदूर घायल हो गये। दो की मौत मौके पर हो गई, जबकि रौनिया पंचायत में मक्के की खेत मे रखवाली कर रहे एक मजदूर रघुनाथ मुनि बारिश आने पर पास के ही आम के बगीचे में भागा तो वही वज्रपात गिरा, जहाँ उसकी भी मौत हो गयी।

सारण जिले में दुर्घटना में 2 की मौत

सारण जिले के मशरक में राजापट्टी नहर पर एक स्कार्पियों अनियंत्रित होकर किनारे   पेड़ से टकरा कर पलट गई, जिसमें सवार सभी को बहुत चोट लगी है और एक की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई है। बाकी सात लोग गम्भीर रुप से घायल हालत में छपरा रेफर कर दिये गये हैं।

उधर जनता बाजार थाना क्षेत्र के सिरिस्तापुर गांव में पैगम्बरपुर-जनता बाजार मुख्य सड़क पर बाइक की टक्कर से एक आशा कार्यकर्ता की मौत हो गई। वह पीएचसी, लहलादपुर में एक बैठक में शामिल होकर घर लौट रही थीं।

यह भी पढ़ेंः जगजीवन राम, जिन्हें कभी अगड़ों ने दुत्कारा, फिर बाबूजी कह पुकारा

यह भी पढ़ेंः इतनी कहियो जायिः निराला ने लिख दिया- बांधो न नाव इस ठांव बंधु

- Advertisement -