समस्तीपुर जिले के पीएचसी में बंट रही है एक्सपायरी दवा

0
507

समस्तीपुर। जिले के खानपुर प्रखंड  क्षेत्र के कई स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर आम लोगों के बीच एक्सपायरी दवाएं बांटे जाने की शिकायत मिली है। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने प्रखंड के स्वास्थ्य उपकेंद्रों मनवारा, इलमसनगर, खैरी, गुदारघाट, रेबड़ा आदि अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई पीएचसी बंद पाये गये, क्योंकि वहां कोई स्वास्थकर्मी ही नहीं था।

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य उपकेन्द्र मनवारा, गुदारघाट एवं खैरी बन्द पाये गये। वहीं स्वास्थ्य उपकेन्द्र रेबड़ा खुला हुआ तो था, मगर वहां महज एक एएनएम ही उपस्थित थी। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अमोक्सीसिलीन ओपीमोक्स) 500 मि ग्राम की दवा अगस्त 2018 में एक्सपायर्ड हो गई थी। इसके बाबजूद आम लोगों के बीच इसे बांटा जा रहा था। इसके बारे में पूछे जाने पर स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि यही दवा मुहैया करायी गयी है। उसे नहीं पता कि यह एक्सपायरी है। इसीलिए वह बांट रही है।

- Advertisement -

इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने दवा आवंटन करने वाले चिकित्सक डॉ प्रमेंद्र कुमार से बात कर उनसे अविलम्ब एक्सपायर्ड दवा स्वास्थ्य उपकेंद्र से वापस लेने एवं उसकी जगह नई दवा आवंटन करने को कहा है। साथ ही जिला पार्षद श्री सिंह ने बंद उपकेंद्र के बारे में बताया कि उपकेंद्र बंद कर फरार रह रहे कर्मियों के विरुद्ध सिविल सर्जन डॉ विवेकानंद झा से शिकायत करेंगी।

सनद रहे कि कुछ माह पूर्व भी औचक निरीक्षण में स्वास्थ्य उपकेंद्र मनवारा एवं गुदारघाट बंद पाया गया था। जिस पर करवाई करते हुए पीएचसी के तत्कालीन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगायी गयी थी। इसके बावजूद उपकेंद्र में पदस्थापित एएनएम सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रायः स्वास्थ्य उपकेंद्र बंद ही रहते हैं। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन से शिकायत कर दी है, लेकिन देखना यह है कि सिविल सर्जन श्री झा कब तक एएनएम पर शिकंजा कसते हैं।

यह भी पढ़ेंः अटल बिहारी वाजपेयी जी के 1942 में रोल की सत्यता 

- Advertisement -