अटलजी की स्मृति में झारखंड सरकार देगी तीन तरह के पुरस्कार

0
205

रांची। झारखंड में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के साथ संचालित करने के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान योजना के साथ समाहित कर संचालन करने की मंजूरी मंत्रिपरिषद ने दी।

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान के साथ समाहित कर योजना को हाइब्रिड मॉडल पर चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत एक लाख रुपया तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ सरकारी स्वास्थ्य बीमा प्रदाता के माध्यम से तथा एक लाख से अधिक कुल पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी के माध्यम से ट्रस्ट मोड में क्रियान्वित किया जाएगा।

- Advertisement -

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के साथ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान को समाहित कर योजना का संचालन स्वास्थ्य चिकित्सा परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार के अंतर्गत संचालित होने वाले झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी या उसके सक्सेसर द्वारा किया जाएगा।

नव निर्माणाधीन प्रस्तावित संस्थानों के संबंध में निम्न निर्णय लिए

  • सूचना प्रौद्योगिकी और गवर्नेंस विभाग के अंतर्गत संचालित झारखंड इनोवेशन लैब का नाम बदलकर अटल इनोवेशन लाइव किया गया
  • नगर विकास और आवास विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर रांची का नाम अटल कन्वेंशन सेंटर रांची किया गया
  • उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विभाग के अंतर्गत प्रोफेशनल कॉलेज जमशेदपुर का नाम अटल बिहारी वाजपेयी प्रोफेशनल कॉलेज जमशेदपुर किया गया
  • स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत चिकित्सा महाविद्यालय पलामू का नाम परिवर्तित कर अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय पलामू किया गया
  • भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भारत सरकार के अंतर्गत साहिबगंज स्थित निर्माणाधीन 4 लेन गंगा पुल का नाम सिदो- कान्हू रखे जाने की अनुशंसा भारत सरकार से किए जाने का निर्णय लिया गया
  • परिवहन विभाग झारखंड एवं नगर विमानन भारत सरकार के अंतर्गत निर्माणाधीन देवघर एयरपोर्ट का नाम अटल बिहारी वाजपेयी एयरपोर्ट देवघर रखे जाने की अनुशंसा भारत सरकार से किए जाने का निर्णय लिया गया
  • परिवहन विमानन विभाग झारखंड एवं शिपिंग मिनिस्ट्री भारत सरकार के अंतर्गत साहिबगंज बंदरगाह का नाम अटल बिहारी वाजपेयी बंदरगाह साहिबगंज के अनुसार किए जाने का निर्णय लिया गया
  • झारखंड विधानसभा के भवन में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एवं भगवान बिरसा मुंडा के आदम कद प्रतिमा स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया
  • अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति पार्क की स्थापना का निर्णय लिया गया
  • झारखंड में निम्नलिखित क्षेत्रों में अटल बिहारी वाजपेई मेमोरियल पुरस्कार दिए जाने का निर्णय लिया गया- साहित्य के क्षेत्र में उदीयमान कवि, मीडिया के क्षेत्र में विख्यात पत्रकार को, सुशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी को
  • वित्त वर्ष 2018-19 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी की घाटनोत्तर स्वीकृति दी गई
  • माननीय सर्वोच्च न्यायालय में दायर सिविल अपील संख्या 13375/2015 इलीशिएस लकड़ा बनाम झारखंड राज्य एवं अन्य में पारित आदेश के अनुसार राज्य के कोषागारों में एकीकृत बिहार की अवधि में विभिन्न बोर्ड निगम से प्रतिनियुक्ति पर आए 78 कर्मियों को कोषागार में प्रथम योगदान की तिथि से सरकारी सेवा में समायोजित करते हुए पेंशन एवं सेवानिवृत्ति लाभ तथा एसीपी/एमएसीपी का लाभ स्वीकृत करने के लिए निगम की सेवा अवधि को जोड़ने के संबंध में स्वीकृति दी गई
  • वर्ष 2018 19 के लिए कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रस्तावित किसानों द्वारा दिए जाने वाले प्रीमियम की कुल राशि 30 करोड रुपए की भुगतान की मंजूरी दी गई
  • राज्यपाल सचिवालय, झारखंड के लिए स्थाई अग्रिम की राशि में बढ़ोतरी की स्वीकृति दी गई।
  • कल्याण विभाग, झारखंड द्वारा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं के लिए साइकिल योजना अंतर्गत देय राशि में बढ़ोतरी की स्वीकृति दी गई. वर्तमान में ₹3000 राशि दी जाती थी जिसे बढ़ाकर ₹3500 करने की मंजूरी दी गई। वर्ष 2017 18 में 2,96,927 छात्र/छात्राओं को इसका लाभ मिला था। इस वर्ष लगभग 3,00,000 छात्र/छात्रा इससे लाभान्वित होंगे
  • झारखंड राज्य समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग (भर्ती प्रोन्नति एवं अन्य सेवाशर्त) नियमावली- 2016″ एवं झारखंड राज्य लिपिक/लिपिक सह टंकक/ टंकक/अन्य लिपिकीय संवर्ग (भर्ती, प्रोन्नति एवं अन्य सेवाशर्तें) नियमावली-2010 में संशोधन की स्वीकृति दी गई
  • झारखंड नगरपालिका अधिनियम-2011 (झारखंड अधिनियम-07, 2012 (यथा संशोधित) की धारा-3 उपधारा (2) (स) एवं धारा-8 की उपधारा- (3)एवं “शहरी क्षेत्र मार्ग- निर्देशिका निर्धारण नीति” के आलोक में पलामू जिला अंतर्गत, हरिहरगंज अंचल के 05 पंचायत के 12 राजस्व ग्रामों को मिलाकर अंतिम रूप से हरिहरगंज नगर पंचायत के रूप में घोषित करने की स्वीकृति दी गई
  • राजस्व ग्रामों की सूची इस प्रकार हैः सतगांवा उर्फ हरिहरगंज 2.अररुआ कला 3. अररुआ खुर्द 4. पाठक बिगहा 5. बिशुनपुर 6.बेलोदर 7.भगततेदुआ 8.कोशडीहरा 9.खापकटैया 10.पीपरा 11.अंबा 12.डेमा
  • वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (सहकारिता प्रभाग) अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत प्रस्तावित किसानों द्वारा दिए जाने वाले प्रीमियम राशि कुल 30 करोड़ रुपए मात्र की स्वीकृति दी गई
  • गढ़वा जिला अंतर्गत अंचल- गढ़वा के ग्राम-टंडवा, थाना संख्या-338, खाता संख्या-177, प्लॉट संख्या-1518, कुल रकबा 1 एकड़ गैरमजरूआ मालिक भूमि केंद्रीय विद्यालय की स्थापना हेतु केंद्रीय विद्यालय संगठन, मानव संसाधन विकास विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली को निशुल्क भूमि हस्तांतरण करने की स्वीकृति दी गई
  • गोड्डा जिला अंतर्गत अंचल- गोड्डा एवं पोड़ैयाहाट के कुल 036 एकड़ भूमि कुल राशि 2,25,31,831/- ( दो करोड़ पच्चीस लाख एकतीस हजार आठ सौ इकत्तीस) रुपए मात्र रेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अदायगी पर हंसडीहा- गोड्डा न्यू बीoजीo रेलवे लाइन के निर्माण हेतु रेल मंत्रालय, भारत सरकार को सशुल्क स्थाई भू-हस्तांतरण की मंजूरी दी गई। उक्त गोचर भूमि की प्रतिपूर्ति हेतु गोड्डा जिला के अंचल- गोड्डा एवं पोड़ैयाहाट के कुल 9.036 एकड़ गैरमजरूआ खास भूमि किस्म-परती कदीम को गोचर अधिसूचित किए जाने की स्वीकृति दी गई।

यह भी पढ़ेंः झारखंड में अंबेडकर आवास योजना के लिए आसान हुईं शर्तें

- Advertisement -