महिला के साथ होटल में देखे गये थे मेजर गोगोई, जांच में दोषी करार

0
122
समरस होना ही समर्थ या सामर्थ्यवान भारत की पहचान है। समरसता से मिली ताकत के कारण ही भारत जगत गुरु कहलाया और यही ताकत उसे और आगे ले जाएगी।
समरस होना ही समर्थ या सामर्थ्यवान भारत की पहचान है। समरसता से मिली ताकत के कारण ही भारत जगत गुरु कहलाया और यही ताकत उसे और आगे ले जाएगी।

नयी दिल्ली। मेजर एल. गोगोई को सेना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी में स्थानीय एक आदमी से से दोस्ती करने और अपने कार्य स्थल से दूर रहने का दोषी पाया गया है। श्रीनगर के एक होटल में स्थानीय एक महिला के साथ देखे जाने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था। सैन्य सूत्रों ने यह जानकारी दी है। गोगोई के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के आदेश भी जारी किये गये हैं।

अदालत ने उन्हें निर्देशों का उल्लंघन कर स्थानीय महिला से मेलजोल और एक अभियान वाले क्षेत्र में कार्य स्थल से दूर रहने का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने 23 मई को एक विवाद के बाद गोगोई को हिरासत में लिया था। पुलिस का आरोप था कि वह एक महिला के साथ श्रीनगर के एक होटल में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इसके कुछ दिन बाद सेना ने इस घटना की इन्क्वायरी के आदेश दे दिये। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पहलगाम में कहा था कि अगर गोगोई को ‘किसी भी अपराध’ में दोषी पाया जाता है तो कठोर सजा दी जाएगी।

- Advertisement -

कॉर्प्स कमांडर की अनुमति के बाद सैन्य अधिकारी उनके खिलाफ सेना अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत आरोप तय करेंगे। वह इस बात का फैसला करेंगे कि वह अधिकारी को सदा देंगे या उनका कोर्ट मार्शल किया जाएगा। उनके खिलाफ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश उस समय दिए गए थे जब उन्होंने एक महिला और पुरुष के साथ होटल में काफी हंगामा किया था। तीनों से इस साल मई में श्रीनगर पुलिस ने पूछताछ की थी। होटल ग्रांड ममता में स्टाफ ने महिला को अंदर जाने से मना कर दिया था। पुलिस ने कहा था कि सैन्य अधिकारी को बाद में उनकी यूनिट के हवाले कर दिया गया था।

नॉर्थ सिटी के एसपी सजाद अहमद शाह को आईजीपी (आईजीपी) कश्मीर एसपी पानी ने एक इंक्वायरी करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि पुलिस को बताया गया कि लीतुल गोगोई के नाम पर होटल में एक कमरा बुक था। 31 मई को जम्मू और कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर कोर्ट में जमा कराई स्टेटस रिपोर्ट में कहा कि गोगोई के खिलाफ कोई केस नहीं बनता है। ना तो होटल वालों ने और ना ही लड़की ने कोई शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ेंः मोदी कैबिनेट ने धान का समर्थन मूल्य 200 रुपए बढ़ाया

- Advertisement -