बेगूसराय में वर्चस्व की लड़ाई में युवक की हत्या के बाद गुस्सा

0
193

बेगूसराय (नंद किशोर सिंह)। बिहार के बेगूसराय के नावकोठी थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने आपसी वर्चस्व की लड़ाई में महेशवाड़ा गांव निवासी रामनुज  सिंह के पुत्र आनंद मोहन (22 वर्ष) को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि महेशबाड़ा निवासी आनंद मोहन को किसी काम से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वासदेवपुर गांव निवासी महेश प्रसाद का पुत्र विक्रम कुमार और मंझौल पबड़ा गांव के विपिन सिंह के पुत्र दीवाकर सिंह स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने  उसे घर से बुलाकर किसी काम से मंझौल की ओर ले जा रहे थे। इसी क्रम में दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधियों ने गांव से बाहर निकलते ही स्कॉर्पियो गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया।

गाड़ी को घिरते देख आनंद मोहन गाड़ी में से निकल कर गांव की ओर लगभग आघा किमी भागा और गाँव के एक ठाकुरबाड़ी में जान बचाने के लिए घुस गया। अपराधियों ने आनंद मोहन का पीछा किया। ठाकुरबाड़ी के अंदर घुसकर उसके सिर में गोली  मार दी। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

- Advertisement -

आनंद मोहन के मृत अवस्था में देखकर ग्रामीण काफी उग्र हो गए। सबसे पहले स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिया। उसके बाद स्कॉर्पियो के ड्राइवर दिवाकर सिंह और साथ में चल रहे विक्रम कुमार दोनों को पकड़कर ग्रामीणों ने उनकी निर्मम पिटाई कर अधमरा कर दिया। घटनास्थल पर नाव कोठी थानध्यक्ष शशि कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के चंगुल से दोनों व्यक्ति को छुराकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

बेगूसराय सदर अस्पताल में स्कॉर्पियो के ड्राइवर दिवाकर का स्थिति बिगड़ते देख, उसे बेहतर इलाज के लिए डाँक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया है। वहीं बासुदेवपुर गांव निवासी विक्रम कुमार का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। बखरी के डीएसपी वंदना कुमारी घटना के तुरंत वाद महेशवाड़ा गांव पहुंचे, जहां पर ग्रामीण मृतक के शव को रखकर धरना पर बैठे हुए थे। अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। घटनास्थल पर महेशवाड़ा गांव में बखरी, नाव कोठी, गढ़पुरा, मंझौल, चेरिया बरियारपुर थाने की पुलिस पहुंचकर कैंप कर रही है।

ग्रामीणों को काफी समझा बुझाकर बखरी डीएसपी वंदना कुमारी ने 5:30 बजे के करीब  सड़क पर से जाम को हटवाया। उसके बाद आवागमन सामान्य हुआ। मृतक की मां नर्स  हैं, जो मुजफ्फरपुर में रहती हैं। उनके आने के बाद  पुलिस  ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भिजवाया। डीएसपी बंदना कुमारी ने  बताया कि इस घटना को अंजाम अपराधियों ने आपसी वर्चस्व की लड़ाई में  दिया है। फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है।

यह भी पढ़ेंः बेगूसरायः 3 KIDNAPPERS को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा

- Advertisement -