समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहेः ऋचा

0
329

रांची। झारखण्ड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन की सचिव श्रीमती ऋचा संचिता ने कहा कि हमारी संस्था वैसे लोगों की सहायता के लिये हमेशा तत्पर रहती है, जो अपने जीवन के उत्थान के लिये प्रयासरत रहते हैं। हम सबों को समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहना चाहिए। वे शनिवार को जेसोवा द्वारा रांची के कांके में ‘दि ट्राइबल लाइब्रेरी- दि विंग्स’ की स्थापना और उद्घाटन के अवसर पर बोल रहीं थीं।

यह भी पढ़ेंः अपने पिता लालू से सियासी चाल सीखने तेजस्वी रांची में जमे

- Advertisement -

श्रीमती ऋचा ने कहा कि ‘दि ट्राइबल लाइब्रेरी- दि विंग्स’ की स्थापना से यहां पर आकर पढ़ाई करने वाले बच्चों को काफी सहायता मिलेगी। इस लाइब्रेरी हेतु जेसोवा द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं से सम्बन्धित पुस्तकें प्रदान की गई हैं। साथ ही जेसोवा द्वारा लाइब्रेरी में आने वाले विद्यार्थियों के लिए दो कम्प्यूटर सेट, कम्प्यूटर टेबल, इनवर्टर, बुक शेल्फ आदि भी उपलब्ध कराए गये हैं, जिससे बच्चे कम्प्यूटर की शिक्षा भी ग्रहण कर सकें।

यह भी पढ़ेंः शौचालय निर्माण व सफाई कार्य में महिलाएं भी ले रहीं भाग

उन्होंने श्री सुरेन्द्र लिण्डा एवं डॉ. अभय सागर मिंज, सहायक प्राध्यापक, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का इस लाइब्रेरी के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान हेतु आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस लाइब्रेरी में आदिवासी बच्चे-बच्चियां सुदूर क्षेत्र से आकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सकेगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्वागत गान और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।

यह भी पढ़ेंः 2030 में दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत : राजीव

कार्यक्रम में जेसोवा की अध्यक्षा श्रीमती दिव्या त्रिपाठी, श्रीमती मिनी सिंह, श्रीमती नमिता सिंह, श्रीमती अमिता खण्डेलवाल, श्रीमती रंजना कुमार, श्रीमती दीप्ती जयराज, श्रीमती मनु झा, श्रीमती स्टेफी टेरेसा मुर्मू, श्रीमती ज्योति भजंत्री उपस्थित थी।

यह भी पढ़ेंः देश पर जब संकट आये तो सभी बैर भूलकर साथ खड़े होंः रघुवर

- Advertisement -