प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम की तैयारियों से गदगद दिखे योगी 

0
189
  • युद्धस्तर पर अभियान चला कर गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो कार्य 
  • काशी से एक नई स्मृति एवं अनुभव ले लौटें प्रवासी भारतीय

वाराणसी (हरेन्द्र शुक्ला) प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आगामी वर्ष जनवरी में आयोजित तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम के अब तक की तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष कार्यों को युद्ध स्तर पर अभियान चला कर समय से पूरा कराया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर कोताही किसी भी दशा में न बरती जाए। मुख्यमंत्री आगामी 21, 22, 23 जनवरी को वाराणसी में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे।

बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के पश्चात उन्होंने बड़ालालपुर स्टेडियम एवं ऐड़े में बन रहे टेंट सिटी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को मार्ग के नाला निर्माण का कार्य 15 दिन के अंदर प्रत्येक दशा में पूर्ण किए जाने के साथ ही सड़कों को पर्याप्त रूप से चौड़ीकरण कराए जाने का निर्देश दिया।

- Advertisement -

उन्होंने प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम के दौरान पूरे शहर की चाक-चौबंद सफाई व्यवस्था के साथ-साथ, आकर्षक सजावट सुनिश्चित कराए जाने पर भी विशेष जोर दिया। गंगा घाटों पर सफाई व्यवस्था के साथ-साथ घाटों के आसपास भी पर्याप्त सफाई सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहर के यातायात व्यवस्था के अलावा कार्यक्रम स्थलों पर पार्किंग स्थल आदि को भी सुचारू रूप से सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए विशेष रूप से जोर दिया कि काशी का आतिथ्य पूरी दुनिया में जाना जाता है। काशी आने वाले प्रवासी भारतीयों का इस प्रकार स्वागत होना चाहिए कि वे काशी से एक नई स्मृति एवं अनुभव को सजो कर अपने देश वापस जाये।

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम की अब तक की तैयारियों के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए आश्वस्त किया की सभी तैयारी शासन की मंशा के अनुरूप समय से पूर्ण करा लिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः मलबे से दूसरे दिन भी मिले 16 शिवलिंग, न्यायिक जांच की मांग

निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश के विधि-न्याय, युवा कल्याण, खेलकूद एवं सूचना राज्य मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश कुमार अवस्थी, अपर पुलिस महानिदेशक पीवी रामाशास्त्री, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी विजय सिंह मीणा, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी सहित अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप उपस्थित रहे।

- Advertisement -