समुचित भागीदारी से ही आगे बढ़ेगा पिछड़ा/अतिपिछड़ा समाज: राजीव 

0
218
बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक राजीव रंजन
बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक राजीव रंजन

पटना पिछड़ा-अतिपिछड़ा महासम्मेलन के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज के विकास के लिए संख्या के हिसाब से समुचित राजनीतिक भागीदारी को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए आगामी 27 जनवरी को पटना में आयोजित होने वाले महासम्मेलन के प्रमुख एजेंडों में शामिल बताया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार केंद्र में कोई सरकार आयी है, जो दशकों से विकास के आखिरी पायदान पर खड़े पिछड़े-अतिपिछड़े को आगे बढ़ाने की दिशा में कारगर प्रयत्न कर रही है। लेकिन अब भी कई ऐसे मुद्दे हैं, जो इस समाज के आगे बढ़ने में अवरोधक बन कर खड़े हैं।

उन्होंने बताया कि इनमें सबसे प्रमुख मसला इस समाज की संख्या के हिसाब से समुचित भागीदारी देने का है। याद करें तो बीपी मंडल की रिपोर्ट के अनुसार इस समाज की संख्या कुल जनसंख्या का 52% है। यानी बिहार की 11 करोड़ जनसंख्या में लगभग पौने 6 करोड़, लेकिन संख्या के हिसाब से इनकी राजनीतिक भागीदारी देखें तो वह ऊंट के मुह में जीरे के समान दिखाई देती है। याद करें तो आजादी के बाद से अगले 50 सालों तक कांग्रेसी सरकारों ने इस समाज को महज 4-5% के कोटे में बांधे रखा।

- Advertisement -

कांग्रेस को लगता था कि यह समाज अशिक्षित है, इसलिए इन्हें ज्यादा कोटा नहीं देना चाहिए। बाद में शिक्षा का स्तर बढ़ने पर भी इस समाज को मिलने वाले कोटे में कोई ख़ास बढ़ोतरी नहीं की गयी और मामूली बढ़ोतरी कर के इसे 8-9% तक कर दिया गया, जो इस समाज के साथ सरासर नाइंसाफी है। हकीकत में यह राजनीतिक दल चाहता ही नहीं था कि यह समाज कभी आगे बढे। उसे लगता था कि अगर यह समाज आगे बढ़ गया तो उसके नेताओं के परिवारों की आगे की पीढ़ियां सत्ता की मलाई नहीं चाट सकेंगी और उनके युवराजों की जगह कोई गरीब-गुरबे का बेटा ले लेगा। इसीलिए इन दलों ने इस समाज को पीछे रखने के लिए भागीदारी की जगह कोटे का षड्यंत्र रचा।

उन्होंने कहा कि इस महासम्मेलन के माध्यम से सारे राजनीतिक दलों से हमारी यह मांग रहेगी कि कुल जनसंख्या के 52% वाले इस समाज को कम से कम 40% की राजनीतिक हिस्सेदारी मिलनी चाहिए, जिससे यह समाज भी विकास की मुख्यधारा में आ सके। अगर वह सच में इस समाज के हितैषी हैं, तो हमारे समाज को कोटे की जगह भागीदारी दिलाने की इस मुहिम में हमारा साथ दें और अपने-अपने दलों से इसकी शुरुआत करें।

यह भी पढ़ेंः SC/ST की राजनीतिक भागीदारी समाज हित में महत्वपूर्णः राजीव

- Advertisement -