बीएचयू अस्पताल में अब 5 सौ मरीजों को मिलेगा आसरा 

0
567

सीएमएस प्रो. वी.एन. मिश्र के प्रयास ने दिखाया रंग 

  • हरेन्द्र शुक्ला 

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. विजयनाथ मिश्र का प्रयास ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए देश की ख्याति प्राप्त पावर ट्रासमीशन कम्पनी पावरग्रिड कारपोरेशन आफ इण्डिया लिमिटेड द्वारा 500 कमरों का विश्रामालय बनेगा।कम्पनी के विशेषज्ञों ने इस सम्बन्ध में प्रारम्भिक सर्वेक्षण कर लिया है। सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. विजयनाथ मिश्रा ने बताया कि चिकित्सालय में उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल बिहार, झारखण्ड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा नेपाल तक के लाखों गरीब मरीज आते हैं।

प्रो. मिश्रा ने बताया कि रेल राज्यमंत्री एवं गाजीपुर के सांसद तथा बीएचयू के पुरातन छात्र श्री मनोज सिन्हा की पहल पर कुलपति प्रो. राकेश भटनागर व रेक्टर प्रो. वी.के. शुक्ला के निर्देशन में यह विश्रामालय मूर्तरूप लेगा।

- Advertisement -

इस दिशा में कम्पनी के विशेषज्ञों से चर्चा हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि बीएचयू में आने वाले गरीब मरीजों के लिए भुवालका धर्मशाला व विश्राम कुटीर के साथ-साथ ट्रामा सेन्टर में आश्रय निर्मित है। इस अनुकरणीय पहल से मरीजों को काफी राहत होगी। 500 कमरों वाला बहुमंजिला विश्रामालय फिलहाल विश्राम कुटीर के बगल में स्थित स्थान पर तैयार होना प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ेंः राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में 500 बेड के अस्पताल का प्रस्ताव 

सर सुन्दरलाल अस्पताल के नेत्र रोग विभाग को क्षेत्रीय नेत्र संस्थान के लिए प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सेवा योजना के तहत 38.58 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। इससे संस्थान के विकास में बल मिलेगा। यह जानकारी बीते दिन चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के समिति कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. विजयनाथ मिश्र ने पत्रकारों को दी थी। उन्होंने बताया कि BHU के चिकित्सक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अब नियमित रूप से दक्षिणी परिसर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर विद्यार्थियों के अलावा स्थानीय मरीजों का भी इलाज होगा।

यह भी पढ़ेंः सर सुंदरलाल अस्पताल में लगा प्रदेश का पहला फोटो थर्मल प्लांट 

- Advertisement -