पासवान ने गरीब सवर्णों के आरक्षण को बताया मोदी का मास्टर स्ट्रोक

0
123

हाजीपुर। केंद्रीय मंत्री सह लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने दावा किया है कि सवर्णों को 10% आरक्षण दिया जाना निश्चित रूप से एनडीए का मास्टर स्ट्रोक है। देश में सभी जातियों के लिए आरक्षण का प्रावधान हो गया है। गरीब सवर्णों के लिए किए गए 10% आरक्षण का खुले मन से समर्थन सभी दलों को करना चाहिए। श्री पासवान रविवार को हाजीपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। श्री पासवान ने कहा कि दलितों और पिछड़ों के बाद अब गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण दिया जाना सामाजिक क्रांति की दिशा में एक बड़ा कदम है।

उन्होंने दावा किया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार दोबारा पूरी मजबूती के साथ बनेगी। सरकार गरीब सवर्णों के लिए नई आरक्षण नियमावली तैयार करेगी, जिससे सभी गरीब सवर्णों को लाभ मिल सकेगा। श्री पासवान ने कहा कि उनके दिल में शुरू से यह इच्छा थी कि गरीब सवर्णों को 15% तक आरक्षण मिले। केंद्र सरकार ने 10% आरक्षण देकर उनके मन के बोझ को हल्का कर दिया है। लोक जनशक्ति पार्टी शुरू से ही सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास करती रही है। श्री पासवान ने कहा कि संविधान में संशोधन लाकर यह बिल पास कराया गया है।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि जब केंद्र में अगड़ी जाति के प्रधानमंत्री वीपी सिंह थे, तो उन्होंने पिछड़ी जातियों के लिए सोचा और मंडल कमीशन की सिफारिशें लागू की गयीं। आज जब केंद्र में पिछड़ी जाति के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो उन्होंने ऊंची जाति के गरीबों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया। लोकतंत्र की यही खूबसूरती है कि सभी एक दूसरे के लिए सोचते हैं। एक प्रश्न के उत्तर में श्री पासवान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के गठजोड़ से चुनाव परिणाम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि दोनों दलों ने मिल कर पहले तो कांग्रेस को हाशिए पर खड़ा कर दिया और दूसरी तरफ महागठबंधन की मजबूती की हास्यास्पद बातें की जाती हैं। बसपा और सपा के शेष वंचित प्रत्याशी भी निश्चित रूप से बगावत करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में भी महागठबंधन पूरी तरह से कागज तक ही सिमट कर रह जायेगा। महागठबंधन में सीटों का बंटवारा होने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा। हकीकत यह है कि गरीब सवर्णों को आरक्षण देने के बाद विपक्षी दलों के पास अब कोई मुद्दा ही नहीं बच पाया है और पूरे देश में एनडीए सरकार के समर्थन में लहर चल पड़ी है।

श्री पासवान ने यह भी कहा कि जब से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद जेल में हैं, तब से उन्होंने कभी भी लालू प्रसाद और उनके परिवार के किसी सदस्य के बारे में कभी कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन बेवजह मीसा भारती किसी बात को तूल दे बैठी हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बारे में ऐसा कुछ नहीं कहा है और न ऐसा कुछ कहने का उनका भाव ही था। श्री पासवान ने कहा कि हाजीपुर उनकी मां है और जीवनभर वे हाजीपुर के विकास और यहां के लोगों की सेवा करते रहेंगे। इसी कड़ी में आज उन्होंने हाजीपुर स्टेशन पर नवनिर्मित महिला और पुरुष के वातानुकूलित प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया। साथ ही दिग्घी में नए आरओबी का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि जब वे रेल मंत्री बने थे तो देश में सिर्फ 4 ही जोन थे। उन्होंने 7 जोनों की मंजूरी दी, बल्कि हाजीपुर में जोन के रूप में पूर्व मध्य रेल की नींव रखी। उन्होंने कहा कि हाजीपुर रेलवे स्टेशन एक मॉडर्न स्टेशन के रूप में दिखेगा। अगले सप्ताह से डिब्रूगढ़ राजधानी ट्रेन का यहां ठहराव होगा और उस ट्रेन में हाजीपुर के लिए सभी कोटे में आरक्षित सीटें भी रहेंगी। सिर्फ जमीन की समस्या के कारण कई बड़ी परियोजनाएं हाजीपुर में वह नहीं ला पाए।  कई परियोजनाएं बढ़ नहीं पाई हैं। जैसे सिपट और नाइपर के लिए आजतक पर्याप्त जमीन नहीं मिल सकी।

उन्होंने यह भी कहा कि हाजीपुर स्टेशन से एक नई ट्रेन खोलने पर सहमति बन गई है और इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है। श्री पासवान ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है, लेकिन वे राजनीति से संन्यास नहीं ले रहे हैं। प्रेस वार्ता से पूर्व श्री पासवान ने हाजीपुर स्टेशन परिसर में बहुप्रतीक्षित पुरुष और महिला वातानुकूलित प्रतीक्षालय का रिमोट से बटन दबा कर उद्घाटन किया। साथ ही दिघी में नए पुल का का फीता काट कर उद्घाटन किया। स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक अतुल सिन्हा के साथ एजीएम  और अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -