बिहार में रिलायंस जियो और बीएसएनएल का जबरदस्त जलवा

0
89
रिलायंस जियो ने नया वर्क फ्रॉम होम प्लान लांच किया है। उपभोक्ताओं को इस प्लान के तहत 999 रुपए में 84 दिनों तक प्रतिदिन 3 जीबी डेटा मिलेगा।
रिलायंस जियो ने नया वर्क फ्रॉम होम प्लान लांच किया है। उपभोक्ताओं को इस प्लान के तहत 999 रुपए में 84 दिनों तक प्रतिदिन 3 जीबी डेटा मिलेगा।

नयी दिल्ली। बिहार में रिलायंस जियो और बीएसएनएल का जबरदस्त जलवा है। ट्राई के मुताबिक 2019 में जियो लगातार ग्राहकों की पसंद बना हुआ है। 24 जून को जारी ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2019 में रिलायंस जियो और बीएसएनएल ने ग्राहकों को जोड़ा है, जबकि बाकी सभी टेलीकॉम कंपनियों ने ग्राहकों को खोया है।

30 अप्रैल 2019 तक के आंकड़े बताते हैं कि रिलायंस जियो ने बिहार सर्किल के दो राज्यों बिहार-झारखंड में 6 लाख 87 हजार 4 नये ग्राहक जोड़े हैं। 31 मार्च 2019 को रिलायंस जियो का कन्ज्यूमर बेस 2,23,99,889 था, जो 30 अप्रैल 2019 को बढ़कर 2,30,86,893 तक जा पहुँचा है।

- Advertisement -

टेलीकॉम सेक्टर में सबसे नये प्लेयर होने के बावजूद रिलायंस जियो ग्राहकों की पहली पसंद बन गया है। टेलीकॉम सेक्टर में दिग्गज खिलाड़ी रहे एयरटेल और वोडा-आइडिया बिहार सर्किल समेत पूरे देश में ग्राहकों को खोते जा रहे हैं। लगातार 2 दशकों की बादशाहत के बाद भी भारती एयरटेल को अप्रैल 2019 में बिहार सर्किल में 2 लाख 57 हजार 594 ग्राहकों से हाथ धोना पड़ा है।

मार्च 2019 में बिहार-झारखंड में एयरटेल के 3,69,79,492 ग्राहक थे, जो अप्रैल 2019 में घटकर 3,67,21,899 रह गयी है। इसी तरह वोडा-आइडिया ने मर्जर के बावजूद 1 लाख 5 हजार 854 ग्राहकों को खोया है। मार्च 2019 में वोडा-आइडिया की ग्राहक संख्या 20887026 थी जो अप्रैल 2019 में घटकर 20781172 रह गयी है। हालांकि इस दौरान पब्लिक सेक्टर की बीएसएनएल भी बिहार सेक्टर में 66,670 नये ग्राहकों को जोड़ने में सफल रही है। आंकड़ों के अनुसार मार्च 2019 में बीएसएनएल के 45,66,337 ग्राहक थे जो अप्रैल 2019 में बढ़कर 46,33,007 हो गए हैं।

भारतीय टेलीकॉम नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के हालिया रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो ने अप्रैल 2019 में देशभर में 80 लाख 82 हजार 383 नए ग्राहकों को जोड़ा है। मार्च 2019 में जियो की ग्राहक संख्या 30,67,24,836 थी, जो अप्रैल 2019 में बढ़कर 31,48,07,219 तक जा पहुँची है। आंकड़ों के अनुसार देशभर में कुल मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या मार्च 2019 के 116 करोड़ 18 लाख 11 हजार 556 के मुकाबले अप्रैल 2019 में 116 करोड़, 22 ताख 98 हजार 276 हो गयी है। टेलीकॉम सेक्टर में इन्ट्री के तीसरे साल में ही रिलायन्स जियो देशभर में 31 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ने का रिकार्ड बनाया है।

यह भी पढ़ेंः

बिहार सरकार की मेघदूत योजना किसानों के लिए वरदानः राजीव

बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा- योग भारत की अनमोल देन

झारखंड में और 14 लाख महिलाओं को मिलेगी धुएं से मुक्ति

नौकरशाही के दलदल में फंस गया है नीतीश का परिवर्तन रथ 

- Advertisement -