विद्युतीकरण में विलंब करने वालों को रघुवर ने हड़काया

0
134
  • रांची शहर में काम कर रही पॉलीकैब वायर्स की प्रगति पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जतायी

राँची। मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने राज्य में विद्युतीकरण कार्य कर रही कंपनियों के काम की समीक्षा झारखंड मंत्रालय में की। अपने लक्ष्य से पीछे कंपनियों को काम में तेजी लाने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि दिसंबर 2018 तक पूरे राज्य के घर-घर बिजली पहुंचाने का काम पूरा करना है।

यह भी पढ़ेंः रघुवर ने कहा- आइए, हम सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत बनायें

- Advertisement -

इसी क्रम में रांची शहर में काम कर रही पॉलीकैब वायर्स की प्रगति पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि राजधानी की जनता काफी परेशान हो रही है। जितनी जल्दी हो, बिजली का काम पूर्ण करें। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि अक्टूबर तक रांची के छह में से तीन डिवीजन का काम पूरा हो जायेगा। अगले माह नवंबर तक रांची में बिजली की स्थिति सामान्य हो जायेगी।

यह भी पढ़ेंः झारखंड में अब स्कूली बच्चों को मिलेगी साइकिलः रघुवर दास

मुख्यमंत्री ने पेश पावर के अधिकारियों से भी काम में सुधार लाने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में काम समाप्त हो गया है या कम काम बचा है, वहां से मैनपावर मंगाकर काम में तेजी लायें। अक्टूबर तक कम से कम पांच जिलों में घर-घर बिजली पहुंचाने का काम पूरा हो जाये। जहां थोड़ा-थोड़ा काम बाकी है, वहां काम पूरा करते चले जायें। शहर में भी जहां अंडरग्राउंड केबिलंग का काम हो गया है, वहां लाइन चालू कर दें।

यह भी पढ़ेंः 

सफाई सिर्फ पीएम-सीएम के लिए नहीं, सबके लिए जरूरीः रघुवर

झारखंड में सफाईकर्मियों की पगार बढ़ी, सुविधाएं भी

रघुवर की हिदायत- विस्थापितों का पुनर्वास प्राथमिकता होनी चाहिए

बैठक में ऊर्जा विभाग के सचिव श्री नीतीन मदन कुलकर्णी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री सुनील कुमार ‍‍बर्णवाल, प्रबंध निदेशक श्री राहुल पुरवार समेत विभाग के वरीय अधिकारी और विभिन्न कंपनियां के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

- Advertisement -