इलाज के लिए अब लोगों को हाथ नहीं फैलाना पड़ेगाः रघुवर

0
129

रामगढ़। मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि स्वच्छ झारखण्ड के सपने को पूरा करने के लिए सरकार और समाज के साथ चलना होगा। स्वच्छता ही सेवा के मंत्र को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेने का आह्वान किया। अतः ओडीएफ घोषित गांव में लोग खुले में शौच जाने की आदत को बदलें। गांव मोहल्ले में महिलाओं, बच्चों की टोलियां बनाकर लोगों को जागरूक करें। उक्त बातें मुख्यमंत्री ने आज रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड के हेसला पंचायत में स्वच्छता चैपाल को संबोधित करते हुए कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा ने झारखंड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ते राज्य की संज्ञा दी है। उन्होंने कहा कि झारखंड में शिशु मृत्यु दर के राष्ट्रीय औसत में सुधार आया है। मातृ मृत्यु दर में कमी लाए जाने की जरूरत को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार दिए जाने की व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने हेतु राज्य सरकार ने प्रतिबद्ध प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि स्लम क्षेत्रों में गरीब भाइयों के लिए विशेष हेल्थ कैंप आयोजित किये जा रहे हैं। हेल्थ कैंप  का लाभ अधिक से अधिक लोग लें और दूसरों को भी इसकी जानकारी दें।

- Advertisement -

मुख्यमंत्री ने 23 सितंबर को लोगों को रांची आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा विश्व के सबसे अनूठे स्वास्थ्य कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा की धरती झारखंड से किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू की जा रही आयुष्मान भारत योजना‘ से झारखण्ड राज्य के 57 लाख परिवार बिना पैसे के देश के किसी भी स्थान पर पांच लाख रूपया तक का इलाज निःशुल्क करा सकेंगे। इलाज के लिए अब राज्य की 85 प्रतिशत जनसंख्या को किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। शेष बचे 15 प्रतिशत लोगों को भी राज्य सरकार आने वाले 6 माह के अंदर इस योजना का लाभ दिलाएगी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना की जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए, ताकि अगले दो-तीन सालों में स्वस्थ, उन्नत व समृद्ध झारखंड की सोच को मूर्त रूप दिया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुविधा भोगी होने की मनोवृति से भी बीमारियां बढ़ती जा रही हैं। ऐसी प्रवृत्तियों को दरकिनार कर प्रत्येक दिन एक घंटा अपने घर-द्वार एवं आस-पास की साफ सफाई करें, ताकि आगामी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दे सकें। लोग यह ठान लें कि गंदगी ना करेंगे, ना करने देंगे तो हमारे आसपास सदा स्वच्छ रहेगा। तभी हम स्वच्छ झारखंड, स्वच्छ भारत के सपने को साकार कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के श्रमिकों के कल्याण के तहत राज्य सरकार द्वारा सफाई कर्मियों को साइकिल उपलब्ध करायी जाएगी। सहिया बहनों के मानदेय में वृद्धि की चर्चा करते हुए कहा कि हम सबों का प्रयास होना चाहिए कि गरीबों के जीवन में खुशियां एवं उत्साह लाएं।

यह भी पढ़ेंः रघुवर की नसीहत- डाक्टर मरीजों की सेवा करें, हड़ताल नहीं

इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा कन्यादान योजना, दिव्यांग पेंशन योजना के लाभुकों को लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने सभी राज्यवासियों को करमा पूजा की शुभकामनाएं भी दी। मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम स्थल पर आयोजित विशेष हेल्थ कैंप का उद्घाटन किया गया। उन्होंने हेल्थ कैंप में अपना ब्लड प्रेसर जांच करवाया। इस अवसर पर राज्य बीस सूत्री के उपाध्यक्ष श्री राकेश प्रसाद, आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर श्री वंदना दादेल, उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा एवं आरक्षी अधीक्षक निधि द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -