बंगाल में हिंसा पर पीएम मोदी ने राज्यपाल धनखड़ से की बात

0
394
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को काशी में कहा कि ‘‘भारत में जब भी औरंगजेब पैदा हुआ, तब इस मिट्टी से शिवाजी का भी उदय हुआ.’’
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को काशी में कहा कि ‘‘भारत में जब भी औरंगजेब पैदा हुआ, तब इस मिट्टी से शिवाजी का भी उदय हुआ.’’
  • डी. कृष्ण राव

कोलकाता। बंगाल में चुनाव बाद की हिंसा पर पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से आज बात की। मोदी ने कानून व्यवस्था पर चिंता जताई। इधर बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने सांसद पद से इस्तीफा देने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि जब वे अपने लोगों की हिफाजत करने में नाकाम हैं तो उनका सांसद बने रहना शोभा नहीं देता। इस बीच ममता बनर्जी ने बंगाल के मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक और कोलकाता पुलिस कमिश्नर अपने घर पर तलब किया। कोविड और राज्य की हिंसक घटनाओं पर ममता बनर्जी ने सख्ती से निपटने का आदेश दिया है।

बंगाल में चुनाव बाद हिंसा में मारे गये 11 लोग

बंगाल में चुनाव बाद की हिंसा में कुल 11 लोग अभी तक मारे जा चुके हैं। इनमें 8 भाजपा के समर्थक हैं। टीएमसी के 2 और आईएसएख के 1 वक्ति की हिंसा में मौत हुई हैं। भाजपा समर्थक 5 हजार परिवार घर छोड़ कर भाग गये हैं। इनमें नंदीग्राम, कोलकाता, बर्दवान, उत्तर बंगाल और उत्तर-दक्षिण 24 परगना के लोग शामिल हैं। कोलकाता में माहेश्वरी भवन में आज भाजपा का दफ्तर खोला गया। यहां भाजपा समर्थक शरण ले सकेंगे। अब तक 100 घरों में तोड़फोड़ की सूचना है। 103 घरों को फूंक दिया गया। बड़ाबाजार, हावड़ा और मेदिनीपुर में दुकानों में लूटपाट की गयी है। यह सिलसिला अभी जारी है।

- Advertisement -

बंगाल की चुनावी हिंसा में कौन कहां मारा गया

शीतलकुची में मानिक मित्रा, दिनाहाटा में हराधन राय, रायना में गणेश मल्लिक, नवग्राम में काकोली क्षेत्रपाल, बर्दवान में विभाष बाग, वर्दवान में शहनाज, दक्षिण 24 परगना में हराधन अधिकारी, उत्तर 24 परगना में हसुज्जमा, खानकुल में देबू प्रमाणिक, नदिया में उत्तम घोष और एक अन्य की जान ताजा हिंसा में गयी है।

जेपी नड्डा ने किया बंगाल का दौरा, गये सोनारपुर

बंगाल में हिंसा की खबरों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज कोलकाता पहुंचे। वे सीधे सोनारपुर गये और प्रताड़ित भाजपा कार्यकर्ता के घर का दौरा किया। नड्डा ने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा से हैरानी हो रही है। भारत बंटवारे के वक्त ऐसी घटनाओं के बारे में सुना था। उधर नंदीग्राम में महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए DGP को पत्र लिखकर फौरन एक्शन की मांग की है।

बंगाल में हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

बंगाल में बढ़ती हिंसा का मामला अब कोर्ट तक पहुंच गया है। भाजपा ने मामले की सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी बंगाल में राजनीतिक हिंसा को लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली घटना माना है। केतुग्राम में तृणमूल के पंचायत सदस्य की हत्या का आरोप तृणमूल ने भाजपा पर लगाया है। हिंसा से ग्रस्त नंदीग्राम में भारी संख्या में पोर्स भेजे जाने की तैयारी सरकार कर रही है।

ममता को झटका, नंदीग्राम में री काउंटिंग नहीं

इस बीच ममता बनर्जी को दो बड़े झटके आज लगे। ममता बनर्जी की उम्मीदों को बड़ा झटका नंदीग्राम में दोबारा काउंटिंग कराने से इनकार के लगा है। चुनाव आयोग ने दोबारा काउंटिंग से इनकार कर दिया है। वहां के रिटर्निंग आफिसर को सुरक्षा दी गयी है। दूसरी ओर रेरा की जगह राज्य सरकार द्वारा बनाये कानून को निरस्त कर दिया गया है। अब बंगाल में रेरा ही प्रभावी रहेगा।

यह भी पढ़ेंः बंगाल विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद हिंसा में 6 मारे गये(Opens in a new browser tab)

- Advertisement -