PATNA IGIMS: डीन एकादश ने डायरेक्टर एकादश को 6 विकेट से हराया

0
35

पटना। आईजीआईएमएस के स्थापना दिवस के अवसर पर वाकाथन और क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें आईजीएमएस में कार्यरत डॉक्टर एवं कर्मचारीगण शामिल हुए। डायरेक्टर 11 एवम डीन 11 के बीच खेले गए मैच में डीन 11 ने डायरेक्टर 11 को 6 विकेट से हरा कर मैच जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डायरेक्टर इलेवन की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन बना सकी। डॉक्टर गौरव ने 67 रनों की शानदार पारी खेली जबकि डॉक्टर अंकित 20 तथा डॉक्टर विवेक 17 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ डॉक्टर राज कुमार,डॉक्टर मुमताज ,डॉक्टर अमित तथा डॉक्टर रवि ने एक एक विकेट लिया।

जवाब में खेलते हुए डीन 11 की टीम ने डॉक्टर रौशन की विस्फोटक पारी 4 छक्का ,6चौका की मदद से 28 गेंद में 61 रन की पारी से मैच 17वें ओवर में जीत लिया। टीम के डॉक्टर रवि रंजन 26,डॉक्टर राजाराम 13, डॉक्टर राज कुमार ने 12 रनों का योगदान देकर जीत में अहम भूमिका निभाई। डॉक्टर रोशन को *मैन आफ द मैच* तथा अच्छी बल्लेबाजी के लिए डॉक्टर गौरव को डॉक्टर कृष्ण गोपाल और डॉक्टर प्रदीप जायसवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया।

- Advertisement -

आईजीआईएमएस के डायरेक्टर डॉक्टर बिन्दे कुमार और सुपरिटेंडेंट डॉक्टर मनीष मंडल ने विजेता टीम को बधाई दी है।इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मनीष मंडल एवं स्पोर्ट्स कमेटी चेयरमैन डॉक्टर ओम कुमार (हेड,नेफ्रोलॉजी) द्वारा किया गया। वाकाथन में शामिल लोगों में 40 डॉक्टरों ने पूरा किया वाकाथन में डॉक्टर विपिन कुमार (विभागाध्यक्ष,पैथोलॉजी) प्रथम ,डॉक्टर रामजी द्वितीय तथा डॉक्टर पीके झा (विभागाध्यक्ष सर्जरी)तृतीय स्थान पर रहें जबकि महिला वर्ग में डॉक्टर क्षिति प्रथम, डॉक्टर सन्नी द्वितीय और तृतीय स्थान पर डॉक्टर रश्मि रही।इस अवसर पर डॉक्टर जयंत (हेड शिशुरोज विभाग )ने बताया कि युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से आयोजन का होना आवश्यक है ।इस अवसर पर डॉ अमित कुमार डॉ विवेक, डाक्टर राज कुमार,डॉक्टर मनोज,डॉक्टर ललन, फिजियो अविनाश सहित कई लोग उपस्थित थे।

 

 

दौड़ प्रतियोगिता का परिणाम

IGIMS: पुरुष संकाय दौड़: 400 मीटर: प्रथम डॉ राज कुमार, एचओडी, पीएमआर। दूसरा: मनीष (बाल रोग)। तीसरा: डॉ. मनोज (पशु चिकित्सक) 200 मीटर दौड़:- पहला: डॉ. मनीष, दूसरा- डॉ. सुनील, तीसरा: डॉ. राज कुमार। 100 मीटर: पहले: डॉ मनीष, दूसरे – डॉ राज कुमार। तीसरा: डॉ सुनील बाल रोग और श्री अविनाश (फिजियोथेरेपिस्ट) महिला श्रेणी: 100 मीटर – प्रथम: प्रियंका (बाल मनोवैज्ञानिक), दूसरा: डॉ ज़ीनत (फैकल्टी, पैथोलॉजी विभाग), तीसरा: रुनझुन (फिजियोथेरेपिस्ट) 200 मीटर: पहला: प्रियंका, दूसरा: डॉ गुड्डी (फैकल्टी, पैथोलॉजी), तृतीय: डॉ जीनत रहीं।
सभी प्रतिभागियों को संस्थान के वरीय अधिकारियों द्वारा मैडल देकर पुरस्कृत किया जाएगा।

- Advertisement -