मोतीहारी में आपसी विवाद में हुई गोलीबारी, एक की मौत

0
151
एनकाउंटर में कल कोलकाता के न्यू टाउन में मारे गये दो बदमाशों का आतंकी कनेक्शन उजागर हुआ है। बरामद बैग पर पाकिस्तान का पता लिखा है।
एनकाउंटर में कल कोलकाता के न्यू टाउन में मारे गये दो बदमाशों का आतंकी कनेक्शन उजागर हुआ है। बरामद बैग पर पाकिस्तान का पता लिखा है।

मोतीहारी। मलाही थाना क्षेत्र के चटिया चिंतावनपुर पंचायत के चिन्तामनपुर गांव में आपसी विवाद में हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। छह राउंड फायरिंग होने की सूचना है। गोली लगने से जख्मी को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम लाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। मौके पर अरेराज डीएसपी सहित थाना पुलिस ने पहुंच कर जांच की। शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर वैशाली पुलिस ने एक ऐसे गैंग को गिरफ्त में लिया है, जो लूट की आड़ में सुपारी किलिंग किया करता था। पुलिस ने गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से कैश और हथियार भी बरामद किये हैं।

वैशाली पुलिस ने जिले में किलर गैंग का किया खुलासा

वैशाली पुलिस ने एक ऐसे गैंग को गिरफ्त में लिया है, जो लूट की आड़ में सुपारी किलिंग किया करता था। पुलिस ने गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से कैश और हथियार भी बरामद किये हैं। पुलिस ने दावा किया है कि लुटेरों का यह गैंग नकद लेन-देन वाली जगहों की रेकी कर लूट की वारदाद को अंजाम दिया करता था। पकड़ाए अपराधियों ने ह्त्या की सुपारी लेकर लूट के दौरान ह्त्या करने की साजिश का भी खुलासा किया है।

- Advertisement -

पुलिस ने यह भी दावा किया कि इलाके के व्यापारियों में खौफ पैदा करने और रंगदारी की उगाही की बेहतर संभावना के लिए यह गैंग पुलिस अधिकारिओ की ह्त्या की फिराक में था। प्रेस वार्ता में प्रभारी एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि एक घटना हुई थी लूट की और गोली भी मारी गई थी। उस घटना में उद्भेदन हुआ कि इन लोगों ने सुपारी लेकर काम किया है। इनका काम था लूट करना और लूट की आड़ में किसी की ह्त्या कर देना। पुलिस कर्मी की ह्त्या कर रंगदारी के लिए खौफ पैदा करना इनका मकसद था।

बेगूसराय के तेघड़ा में चोरी करते युवक रंगेहाथ गिरफ्तार

बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के बजलपुरा ग्राम में भगवती स्थान के निकट शंकर यादव के घर में रात्रि में चोरी की नीयत से घुसे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर भरपूर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया युवक का नाम दनियालपुर निवासी अंकित कुमार बताया जाता है। ग्रामीणों द्वारा मार-पीट से घायल होने के कारण उसका इलाज करने के बाद  केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ेंः राम मंदिर पर अध्यादेश आया तो भाजपा से बिदक सकते हैं नीतीश

- Advertisement -