रोहतास में फर्जीवाड़े के आरोप में एक गिरफ्तार, लेटर पैड व मुहर मिले

0
110
एनकाउंटर में कल कोलकाता के न्यू टाउन में मारे गये दो बदमाशों का आतंकी कनेक्शन उजागर हुआ है। बरामद बैग पर पाकिस्तान का पता लिखा है।
एनकाउंटर में कल कोलकाता के न्यू टाउन में मारे गये दो बदमाशों का आतंकी कनेक्शन उजागर हुआ है। बरामद बैग पर पाकिस्तान का पता लिखा है।

सासाराम। रोहतास जिले के माधव थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मोहल्ला में सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता व एएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने बताया कि बिहार विकास मिशन के तहत विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मिली शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच का आदेश दिया था। आदेश के आलोक में सोमवार की शाम न्यू मार्गदर्शन फॉर यू में छापेमारी कर कई दस्तावेज बरामद किये गये हैं। उसके पास से फर्जी लेटर पैड, मोहर, फीस जमा करने की रसीद के साथ स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में धांधली के कई प्रमाण मिले हैं। वहीं संचालक को गिरफ्तार किया गया है। सदर एसडीओ ने बताया कि गिरफ्तार संचालक से कड़ी पूछताछ की जा रही है, जिससे कोई अहम सुराग मिलने की संभावना है।

मारपीट के एक मामले का आरोपी गिरफ्तार

मुफस्सिल थाने की पुलिस मारपीट के मामले में दो वर्षों से फरार एक आरोपी को गुप्त सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष कमलेश्वर कुमार ने बताया कि फरार आरोपी लेरूआ गांव निवासी योगेंद्र सिंह को पकड़ा गया है। इसके विरुद्ध न्यायालय से कुर्की वारंट भी निर्गत था। सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

- Advertisement -

ट्रेन से गिरे युवक की हुई मौत

शहर में तकिया गुमटी से पश्चिम रेल पुलिस ने एक युवक की लाश बरामद की है। रेल थानाध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है संभवतः मृत व्यक्ति रात में किसी ट्रेन से गिरा होगा। स्थानीय लोगों की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मृतक की पहचान के लिए उसके कपड़े व फोटोग्राफ्स को सुरक्षित रखा जाएगा।

टेंट हाउस के गोदाम में भीषण चोरी

मॉडल थाना क्षेत्र के फजल गंज स्थित गीता घाट कॉलोनी में टेंट हाउस के गोदाम में भीषण चोरी की घटना हुई है। जानकारी के अनुसार खुशी टेंट हाउस के गोदाम का ताला तोड़ चोर क्राकरी के बर्तन, बेड, गैस चूल्हा व कमर्शियल गैस सिलेंडर ले भागे हैं। टेंट हाउस के मालिक शिवसागर थाना क्षेत्र के दूरियां गांव निवासी प्रणय तिवारी ने बताया कि रविवार की रात चोरी की घटना हुई है। करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसकी लिखित सूचना मॉडल थाने को दे दी गई है। इस मामले में थानाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद असलम ने बताया कि घटना की जानकारी टेंट मालिक ने दी है।

यह भी पढ़ेंः एनआईटी पटना की छात्रा को सबसे बड़ा 40 लाख का पैकेज

यह भी पढ़ेंः फिल्म की शूटिंग के लिए अनुदान पर विचार करेगी सरकारः मोदी

- Advertisement -