पैसे के अभाव में पढ़ाई से वंचित नहीं रहेंगे बिहार के विद्यार्थीः मोदी 

0
98

पटना डा. राजेन्द्र प्रसाद की 134वीं जयंती के अवसर पर टी.के.घोष अकादमी में उनकी प्रतिमा के अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमत्री श्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार की छात्र-छात्राएं पैसे के अभाव में पढ़ाई से वंचित नहीं रहेंगे। इंटरमीडिएट से आगे की पढ़ाई हेतु बिहार के छात्रों के लिए 4 एवं छात्राओं को 1 ब्याज पर ऋण की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2018-19 में राज्य के कुल बजट 1 लाख 76 हजार करोड़ रू0 में से 32 हजार करोड़ रू. शिक्षा के लिए कर्णांकित है। 9वीं कक्षा में नामांकन कराने पर साइकिल के क्रय हेतु सरकार द्वारा 3 हजार रू0 दिये जाने के कारण इस कक्षा में नामांकित छात्राओं की संख्या वर्ष 2007 में 1 लाख 56 हजार से साढे चार गुणा बढ़कर विगत वर्ष 7 लाख 13 हजार हो गई।

- Advertisement -

राज्य सरकार स्नातक उतीर्ण बालिकाओं को 25 हजार रू0 एवं इंटरमीडिएट उर्तीण अविवाहित छात्राओं को 10 हजार रूपये एकमुश्त उपलब्ध करा रही है। पोशाक योजना के तहत वर्ग 1-12 तक की छात्राओं को 600 रू0 से 1500 रू. तक दिये जा रहे हैं।

श्री मोदी ने कहा कि सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रावासों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रति छात्र-छात्रा 1000 रू0 प्रतिमाह की दर से अनुदान तथा 15 कि.ग्रा. खाद्यान्न निःशुल्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः 15 साल पुराने वाहनों के परिचालन पर रोक लगेः उपमुख्यमंत्री

समारोह में महामहिम राज्यपाल श्री लालजी टंडन, केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद, केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री रामकृपाल यादव, विधायक श्री अरूण कुमार सिन्हा व श्री संजीव चैरसिया तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ेंः आई.टी. प्रक्षेत्र में तेजी से आगे बढ रहा है बिहारः सुशील मोदी

यह भी पढ़ेंः झारखंड में नए साल में शुरू होगी मुख्यमंत्री सुकन्या योजना

यह भी पढ़ेंः SC/ST मुद्दे पर विपक्ष को धकिया कर आगे निकल गयी भाजपा

- Advertisement -