नरेंद्र मोदी ने भारत को निवेशकों का पसंदीदा देश बनाया: राजीव रंजन

0
63
राजीव रंजन
राजीव रंजन

कनाडा की फेयरफैक्स अगले पांच साल में करेगी 5 अरब डॉलर का निवेश

पटना: मोदी सरकार की नीतियों से भारत में विदेशी निवेश में जबर्दस्त बढ़ोतरी होने के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदर्शी नीतियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत होती जा रही है। विगत पांच वर्षों में मोदी सरकार द्वारा किए गये कार्यों के कारण आज भारत निवेश के लिए विदेशी कंपनियों का पसंदीदा देश बन चुका है। हाल ही में कनाडा की कंपनी फेयरफैक्स ने अगले पांच साल में भारत में 5 अरब डॉलर का निवेश करने का एलान किया है।

जानकारी हो कि फेयरफैक्स पिछले पांच साल में भारत में 5 अरब डॉलर का निवेश पहले ही कर चुकी है। इस एलान के साथ ही कंपनी ने भारत में आर्थिक सुस्ती की आशंकाओं को खारिज करते हुए भारत में ‘शानदार मौके’ होने का दावा भी किया है। यही नहीं पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में देश में अब तक का सर्वाधिक 64.37 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) किया गया है। साथ ही देश का विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 430 अरब डॉलर के पार पहुंच चुका है।

- Advertisement -

राजीव रंजन ने कहा कि, मोदी सरकार की सफलता है कि पिछले 20 वर्षों में पहली बार एफडीआई के मामले में देश ने चीन को शिकस्त दी है। मोदी सरकार के कामों का ही प्रतिफल है कि आज दुनिया की सारी प्रतिष्ठित एजेंसियां आने वाले समय में भारत के आर्थिक महाशक्ति बनने की भविष्यवाणी कर रही है।

रंजन ने बताया कि, “यह हमारे देश की विडंबना ही कही जायेगी कि देश की बढ़ती आर्थिक समृद्धि कुछ ख़ास पार्टियों और चंद तथाकथित बुद्धिजीवियों को पच नहीं रही। 2014 से 19 तक यह लोग लोकतंत्र को खतरे में बता रहे थे और आज इन्होने अर्थव्यवस्था खतरे में है, राग अलापना शुरू कर दिया है, जबकि हकीकत में वैश्विक मंदी के बावजूद भारत की विकास दर अमेरिका और चीन से भी ज्यादा है। आम लोग भी इस बात को भली-भांति समझ रहे हैं, जिसके कारण इन लोगों का प्रोपगेंडा फिर से औंधे मुंह धराशायी हो चुका है। जनता यह जान चुकी है कि मोदी सरकार कितना भी कर ले लेकिन कांग्रेस पोषित तत्व उसका विरोध जरुर करेंगे।”

- Advertisement -