किसानों के कल्याण को समर्पित है नरेंद्र मोदी सरकारः राजीव रंजन

0
252
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पटना। वर्ष 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने की दिशा में केंद्र सरकार के सतत प्रयत्नशील होने की बात बताते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने, फसल की उचित कीमत दिलाने और फसल की लागत को कम करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। बीते चार वर्षों में मोदी सरकार ने किसान कल्याण को लिए अनेक कदम उठाए हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही खरीफ की फसलों की एमएसपी डेढ़ गुना से अधिक करने बाद मोदी सरकार ने रबी की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी बढ़ाने का ऐलान किया है, जिससे देश के करोड़ों किसानों को सीधा फायदा होगा।

सरकार के इस फैसले के बाद गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 105 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया गया है। वहीं, चने की एमएसपी 220 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर की 225 रुपये प्रति क्विंटल और सरसों की एमएसपी प्रति क्विंटल 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाई गई है। कुल मिलाकर मोदी सरकार ने रबी की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में रिकॉर्ड 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। मोदी सरकार के इस फैसले से देश के किसानों को 62,635 करोड़ रुपये का फायदा होगा।

- Advertisement -

यह भी पढ़ेंः केंद्र सरकार के चार साल के कार्यकाल में सामाजिक सुरक्षा बढ़ी: राजीव

सरकार की तारीफ करते हुए श्री रंजन ने आगे कहा कि केंद्र सरकार के लिए किसान कल्याण सर्वोपरि है। यही वजह है कि 2014 के बाद से देश कृषि के क्षेत्र में लगातार नए मुकाम हासिल कर रहा है। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार ने पिछले महीने ही नई अनाज खरीद नीति को मंजूरी दी है। केंद्रीय  कैबिनेट द्वारा मंजूर किए गए ‘प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान’ (PM-AASHA) के तहत राज्यों को एक से ज्यादा स्कीमों का विकल्प दिया जाएगा। अगर, बाजार की कीमतें समर्थन मूल्य से नीचे जाती हैं तो सरकार एमएसपी को सुनिश्चित करेगी और किसानों के नुकसान की भरपाई भी करेगी। यह स्कीम राज्यों में तिलहन उत्पादन के 25% हिस्से पर लागू होगी। पिछले चार वर्षों में किसानों के हित में केंद्र ने जितने कार्य किए हैं, वह साफ़ दर्शाते हैं कि किसानों की आय में वृद्धि के लिए सरकार किस कदर प्रतिबद्ध है। केंद्र के कार्यों से आने वाले समय में किसानों की आमदनी और उनकी जीवनस्तर में बढ़ोतरी होना तय है।

- Advertisement -