बिहार में मर्डर..मर्डर..मर्डर, वैशाली में फिर गोली मार कर हत्या

0
331
हाजीपुर। वैशाली जिले में सक्रिय और बेलगाम अपराधियों ने 25 दिसंबर की रात पटना के  ट्रांसपोर्टर और गोरौल प्रमुख  के बहनोई दीनानाथ राय की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्यारों ने दीनानाथ राय को हाजीपुर परिसदन के निकट गोली मारी, जो सदर थाना के बिल्कुल समीप है और हाजीपुर पटना महात्मा गांधी सेतु पर अवस्थित है। पुलिस ने मृतक के शव को सर्किट हाउस के निकट मुख्य सड़क से बरामद किया है। उसका हाजीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक दीनानाथ राय की पटना में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी है। हफ्मेंते भर में वैशाली जिले में मर्डर की यह दूसरी घटना है। व्यवसायी गुंजन खेमाका की हत्या भी वैशाली में ह8ुई थी।
मूल रूप से दीनानाथ वैशाली जिले के ही गोरौल थाना क्षेत्र के सोन्धो गांव के रहने वाले थे। मृतक का साला गोरौल का प्रखंड प्रमुख मुन्ना राय है। परिजनों ने बताया कि मृतक दीनानाथ राय 25 दिसंबर की शाम अपने गांव से  पटना के लिए निकले थे और रात्रि लगभग 9:00 बजे के बाद उनके मोबाइल पर परिजनों की बातें नहीं हो पा रही थीं। बाद में उनका शव बरामद हुआ।
शरीर पर कई गोलियों के निशान थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक दीनानाथ राय के साले सह गोरौल प्रमुख मुन्ना राय कुछ माह पूर्व गोरौल थाना क्षेत्र में ही एक व्यक्ति की हत्या के आरोपी बनाए गए थे और इन दिनों जमानत पर हैं। विदित हो कि 4 दिन पूर्व ही हाजीपुर शहर में ही पटना के बड़े व्यवसायी गुंजन खेमका की अपराधियों ने दिनदहाड़े उनकी फैक्ट्री के निकट ही हत्या कर दी थी। उस मामले में पुलिस अभी तक अंधेरे में ही हाथ  मार रही है और किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। शहर में लूट और छिनतई की बढ़ी हुई घटनाओं के बीच हत्याओं का सिलसिला जारी है। इससे आम लोगों में दहशत है, वहीं पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।
आंकड़े देखें तो नैशाली से सटे मुजफ्फरपुर में अक्तूबर-नवंबर के दौरान 38 लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं। हालांकि पुलिस के आंकड़े 26 ही बताते हैं, लेकिन अखबारों में छपी खबरों के मुताबिक आंकड़ा 38 पर ठहरता है। कल सासाराम में भी एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी। गया जिले में तीन दिन पहले एक सीेएसपी संचालक की अपराधियों ने हत्या कर दी थी। हत्याओं के दौर से बिहार कराह रहा है। विपक्ष हमलावर है, लेकिन सरकार का दावा है कि अपराधों में कमी आई है।
- Advertisement -