ममता बनर्जी ने चंडीपाठ और शिव मंदिर में पूजा के बाद भरा पर्चा

0
564
ममता बनर्जी ने चंडीपाठ और शिव मंदिर में रुद्राभिषेक, पूजा-अर्चन के बाद आज नंदीग्राम से पर्चा दाखिल कर दिया। ममता बनर्जी कल भी नंदीग्राम में ही थीं।
ममता बनर्जी ने चंडीपाठ और शिव मंदिर में रुद्राभिषेक, पूजा-अर्चन के बाद आज नंदीग्राम से पर्चा दाखिल कर दिया। ममता बनर्जी कल भी नंदीग्राम में ही थीं।

कोलकाता। ममता बनर्जी ने चंडीपाठ और शिव मंदिर में रुद्राभिषेक, पूजा-अर्चन के बाद आज नंदीग्राम से पर्चा दाखिल कर दिया। ममता बनर्जी कल भी नंदीग्राम में ही थीं। आज नामांकन से निकलने के पहले उन्होंने चंडीपाठ किया और शिव मंदिर में पूजा के बाद नंदीग्राम में पर्चा दाखिल किया। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रत बख्शी भी मौजूद रहे। सूचना के मुताबिक शुभेंदु अधिकारी शुक्रवार को पर्चा दाखिल करेंगे। वाम दलों ने मीनक्षी मुखर्जी को उम्मीदवार बनाया है। मीनाक्षी डीवाईएफआई के स्टेट प्रेसिडेंट हैं।

ममता बनर्जी के टंडी पाठ मंत्र के उच्चारण को शुभेंदु अधिकारी ने गलत बताया है। उन्होंने रिकॉर्डिंग चलाकर इस बात का दावा किया कि ममता ने मंत्र ही गलत पढ़ा। बहरहाल, ममता बनर्जी ने मंदिर में पूजन के पश्चात नंदीग्राम अपना मुख्य चुनावी कार्यालय खोल दिया है। उन्होंने रोड शो भी किया और अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की। अब देखना है कि शुभेंदु अधिकारी का पर्चा दाखिला किस तरह और कितने दमखम के साथ होता है।

- Advertisement -

नामांकन के पहले ही शुभेंदु ने शुरू किया प्रचार

इधर शुभेंदु ने पर्चा दाखिल करने से पहले ही चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। वे अपने पक्ष में हाईवोल्टेज प्रचार में जुट गये हैं। सूचनाओं के मुताबिक शुभेंदु के पक्ष में पीएम नरेंद्र मोदी नंदीग्राम में सभा करेंगे। अभी तक पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से तारीख नहीं मिली है। इधर गृह मंत्री अमित शाह के 13 मार्च को कोलकाता आने की संभावना है। भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इनमें प्रमुख रूप से नरेंद्र मोदी, अमित शाह शाह, योगी आदित्यनाथ और मिथुन चक्रवर्ती समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं।

जय श्रीराम पर रोक की याचिका हो गयी खारिज

इधर बीजेपी के लिए एक अच्छी खबर है। बंगाल चुनाव में ‘जय श्री राम’ के नारे पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक नहीं लगायी है। इस बारे में दाखिल जनहित याचिका खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को सलाह दी है कि वे हाईकोर्ट जाएं। बंगाल चुनाव में जय श्रीराम के नारे के बीजेपी के राजनीतिक इस्तेमाल के सिलसिले में याचिका दाखिल की गयी थी।

तृणमूल के कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा

इस बीच नदिया जिले के तेहट्ट के तृणमूल विधायक रहे गौरीशंकर दत्त, साउथ दमदम नगरपालिका के पार्षद रहे प्रवीर पाल सहित कई पूर्व पार्षदों, पानीहाटी पालिका के तीन पूर्व तृणमूल पार्षदों सहित अन्य कई तृणमूल नेता आज भाजपा में शामिल हो गये। प्रवीर पाल को मनाने के लिए ब्रात्य बसु उनके घर भी गये, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली।

खड़गपुर सदर से हीरेन चट्टोपाध्याय बीजेपी प्रत्याशी

भाजपा ने खड़गपुर सदर से अभिनेता हीरेन चटोपाध्याय और बांकुड़ा के बड़जोड़ा से सुप्रीति चटोपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है। अब तक भाजपा ने 58 उम्मीदवारों के नामों की घोषमा की है। तृणमूल का टिकट छोड़ कर भाजपा में शामिल हुईं हबीबपुर विधानसभा क्षेत्र की सरला मुर्मू को भाजपा का टिकट मिलने पर संशय बना हुआ है। ऐसा इसलिए कि वहां से संभावित उम्मीदवार का नाम पहले ही पार्टी ने दिल्ली भेज दी है।

- Advertisement -