LPG के उपभोक्ता हो जाएं अलर्ट, नई बुकिंग अब 15 दिन बाद

0
307
LPG के उपभोक्ता अलर्ट हो जाएं।
LPG के उपभोक्ता अलर्ट हो जाएं।
  • 14.2 किलो सिलेंडर की डिलीवरी के 15 दिनों बाद होगी दूसरी बुकिंग
  • 5 किलोग्राम सिलेंडर की डिलीवरी के 7 दिनों बाद होगी दूसरी बुकिंग
  • लॉकडाउन में घरेलू गैस की सप्लाई में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी
  • सिलेंडर की बुकिंग को लेकर परेशान न हो उपभोक्ता, IOCLका भरोसा

नयी दिल्ली। LPG के उपभोक्ता अलर्ट हो जाएं। गैस की बुकिंग अब सप्लाई मिलने के 15 दिन बाद ही हो पायेगी। नियम में बदलाव हुआ है। नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लॉक डाउन के बीच LPG (घरेलू गैस) उपभोक्ताओं द्वारा भारी संख्या में सिलेंडर की बुकिंग की जा रही है। इसे देखते हुए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के स्टेट हेड रमेश कुमार ने बताया कि एलपीजी की सप्लाई में किसी तरह की कमी नहीं है, उपभोक्ता परेशान न हों। अलबत्ता उन्हें सप्लाई के बाद गैस बूकिंग की सुविधा 15 दिन बाद ही मिलेगी।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के स्टेट हेड रमेश कुमार ने कहा कि बेहतर सेवा देने के लिए सिलेंडर बुकिंग में थोड़ा बदलाव किया गया है। जिन उपभोक्ताओं को 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की डिलीवरी हुई है, वे 15 दिनों बाद ही दूसरी बुकिंग कर सकेंगे। जबकि 5 किलोग्राम सिलेंडर की डिलीवरी के 7 दिनों बाद दूसरी बुकिंग की जा सकेगी। दरअसल कोरोना के चलते इन दिनों लोगों को यह भय सता रहा है कि कहीं गैस की किल्लत न हो जाये।

- Advertisement -

रमेश ने बताया कि लॉक डाउन के कारण ग्राहक ज्यादा संख्या में बुकिंग कर रहे हैं, जिससे सर्वर पर लोड बढ़ा है। इसे देखते हुए प्रति ग्राहक सिलेंडर बुकिंग में बदलाव किया गया है। गैस मिलने में किसी को कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन अफरातफरी से बचने की उन्होंने सलाह दी है।

ये नंबर भी सुरक्षित रख लें

  • ज़िला कंट्रोल रूम-1950
  • हेल्पलाइन नंबर-1075,181
  • टोल फ्री चिकित्सकीय सलाह-104
  • टोल फ्री एंबुलेंस सेवा- 108
  • अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर-11-23978046
  • DPM-9431103012
  • Dist. Epidemiologist-0651-221561 & 7903782859

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोगों ने मदद के हाथ बढ़ाये

- Advertisement -