कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोगों ने मदद के हाथ बढ़ाये

0
406
कोरोना वायरस के कारण लाक डाउन में चुटिया के युकों ने जरूरतमंदों के लिए एक समय के भोजन का बीड़ा उठाया
कोरोना वायरस के कारण लाक डाउन में चुटिया के युकों ने जरूरतमंदों के लिए एक समय के भोजन का बीड़ा उठाया

रांची/गया। कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोगों ने मदद के हाथ बढ़ाने शुरू कर दिये हैं। अब रतन टाटा ने 500 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। बिल गेट्स ने 750 करोड़ रुपये देने की पहले ही घोषणा की है। विप्रो के 34 प्रतिशत शेयर की रकम देने की घोषणा अजीम प्रेम जी ने की है। हर आदमी अपने सामर्थ्य के मुताबिक इस महामारी से निपटने में योगदान देना शुरू किया है।

इसके अलावा वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के संस्थापक अनिल अग्रवाल ने 100 करोड़ रुपये देने का एलान किया है। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सस्ता वेंटीलेटर बनाने की घोषमा की है। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 100 बेड का हास्पिटल बनाने की घोषमा की है। हीरो सािकिल्स ने 100 करोड़ रुपये आपदा की इस घड़ी में देने की घोषणा की है।

- Advertisement -

गया में बेसहारा लोगों के बीच बंटेगा खाद्यान्न पैकेट

गया से शूचना है कि वैश्विक महामारी Covid- 19 नोवेल कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा के लिए 14 अप्रैल 2020 तक किये गए लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद, निर्धन और बेसहारा लोगों के सहायतार्थ गया शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी मुन्ना डालमिया ने 450 खाद्यान्न के पैकेट, जो पांच-पांच किलोग्राम के हैं, उपलब्ध कराया है। इसका वितरण कल कराया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस से जंग में सरकार व समाज ने झोंकी ताकत

उल्लेखनीय है कि इस विषम परिस्थिति में निर्धन, बेसहारा एवं जरूरतमंदों के लिए पांच-पांच किलोग्राम के खाद्यान्न पैकेट सहायतार्थ जो भी इच्छुक व्यक्ति वितरण करवाना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन के जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित कर सकते हैं। सामग्री का उठाव एवं वितरण जिला प्रशासन के वाहन एवं कर्मी के माध्यम से करवाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः झारखंड अब तक कोरोना के कहर से अछूता, सभी रिपोर्ट निगेटिव

इच्छुक व्यक्ति जिला नियंत्रण कक्ष, गया के दूरभाष संख्या 0631- 2222 253, 7004544037, 8709229312 एवं 7779919741 पर कॉल कर सूचित सकते हैं। इसके लिए उन्हें सामग्री उठाव के लिए समय एवं स्थान की जानकारी देनी होगी।

यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार ने COVID-19 से निपटने के लिए 7 करोड़ दिये

रांटी में युवकों ने की एक समय के भोजन की व्यवस्था

कोरोना वायरस के कारण लाक डाउन में चुटिया के युकों ने जरूरतमंदों के लिए एक समय के भोजन का बीड़ा उठाया
कोरोना वायरस के कारण लाक डाउन में चुटिया के युकों ने जरूरतमंदों के लिए एक समय के भोजन का बीड़ा उठाया

इधर रांची से मिली सूचना के मुताबिक: युवाओं ने एक अच्छी पहल की है। चुटिया इलाके के युवकों ने लाक डाउन में जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। इस आपात स्थिति में एक वक्त की भोजन की व्यवस्था ये युवा करेंगे।

यह भी पढ़ेंः लालू को भी कोरोना का भय सताने लगा, नहीं निकल रहे कमरे से

- Advertisement -