सूखा प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाएंः रघुवर

0
129

रांची। मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने शुक्रवार को राज्य में सूखे का आकलन करने आए केंद्रीय टीम से कहा कि स्थल निरीक्षण कर वस्तुनिष्ठ तथ्यों तथा संपूर्णता में प्रभाव का आकलन कर जल्द से जल्द अपना प्रतिवेदन दें, ताकि किसानों को समय पर राहत मिल सके। मुख्यमंत्री ने राज्य के मुख्य सचिव को यह निर्देश दिया कि माइक्रो लेवल पर एडवांस प्लानिंग कर के सभी कार्य किये जायें, ताकि किसानों को अगली फसल में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो।

केंद्रीय कृषि विभाग के संयुक्त सचिव आतीश चंद्रा ने कहा कि राज्य सरकार का मेमोरेंडम सही समय पर प्राप्त हुआ है तथा मानकों के अनुरूप है। समग्रता में इसका आकलन कर जल्द से जल्द रिपोर्ट दी जाएगी।

- Advertisement -

मुख्य सचिव श्री सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि 818.938 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता की अपेक्षा है, जिससे किसानों को सहायता, अनुदान, पशु कैंपों में चारा, दवाई और पानी की व्यवस्था तथा फिस सीड फार्म को अनुदान दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त इस राशि से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं जल संसाधन विभाग के द्वारा भी किसान हित में कार्य होंगे।

बैठक में मुख्य सचिव श्री सुधीर त्रिपाठी, केंद्रीय कृषि विभाग के संयुक्त सचिव आतीश चंद्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, कृषि सचिव श्रीमती पूजा सिंघल तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

नये निदेशक से सीएम ने कहा- रिम्स को राज्य का गौरवशाली अस्पताल बनाएं

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि रिम्स राज्य का गौरवशाली अस्पताल होना चाहिए। इसकी व्यवस्था और प्रबंधन दोनों ही अनुकरणीय बने। इसके लिए कार्य करें। मुख्यमंत्री ने यह बात रिम्स के नए निदेशक श्री डी.के. सिंह से कही। उन्होंने कहा कि देश में नई दिल्ली के एम्स तथा अन्य बड़े अस्पताल के कार्य प्रबंधन का भी अध्ययन कर जो सबसे अच्छा हो, वह लागू करें। हर विभाग में सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं हों। सरकार हर सम्भव मदद करेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ेंः रघुवर की घोषणा- 28 लाख किसानों को सरकार देगी फ्री मोबाइल फ़ोन

यह भी पढ़ेंः झारखंड में नए साल में शुरू होगी मुख्यमंत्री सुकन्या योजना

- Advertisement -