सीवान में भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 4 लोगों की मौत

0
119
बिहार
बिहार

सीवानसड़क हादसों पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के 24 घंटे के अंदर ही सीवानजिले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गयी। शुक्रवार की सुबह ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि अनियंत्रित होकर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर चार लोग सवार थे। ट्रक और बाइक की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बाइक पर बैठे सभी लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। यह घटना सीवान के सराय ओपी क्षेत्र के बड़का गांव की बतायी जाती है।

इस सड़क हादसे में हुई मौतों से पूरे इलाके में कोहराम मचा है। आसपास के लोग भारी सदमे में हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सड़क दुर्घटना की खबर मिलने के बाद वहां आसपास के गांवों के लोगों का भारी जमावड़ा लग गया।

- Advertisement -

मालूम हो कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों पर चिंता जतायी थी। कोर्ट ने कहा था कि आतंकवादियों से भी ज्यादा खतरनाक सड़कों पर बने गड्ढे हैं, जो लोगों की जान ले रहे हैं। पिछले पांच साल में सड़कों पर बने गड्ढों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में पिछले पांच साल में 14926 लोगों की जान जा चुकी है। ये आंकड़े 2013 से 2017 के बीच के हैं।

कोर्ट ने कहा था कि सड़कों का रखरखाव संबंधिक अधिकारी ठीक से नहीं कर रहे। नतीजतन ये दुर्घटनाएं हो रही हैं।  कोर्ट ने कहा कि सड़क हादसों में होने वाली मौतों का यह आंकड़ा संभवतः सीमा पार से आतंकवादियों द्वारा की हत्याओं से संभवतः ज्यादा है। अगर ऐसी घटनाएं सड़कों के रखरखाव के जिम्मेवार अधिकारियों के कारण हो रही हैं तो इस पर तुरंत अंकुश लगाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः शौचालय की टंकी में गिरी बकरी निकालते तीन लोगों की मौत

- Advertisement -