विदेशी निवेश लाने में भारत ने चीन को पछाड़ा: राजीव रंजन   

0
138

पटना। वर्तमान सरकार में देश की अर्थव्यवस्था के लगातार मजबूत होने की बात बताते हुए भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सबल आर्थिक नीतियों की बदौलत भारत की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है। यह देश को आगे बढ़ाने के मोदी जी के संकल्प और जज्बे का ही असर है कि महज चार सालों में भारत अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में चीन को कड़ी टक्कर देने लगा है। विदेशी निवेश के मामले में भी यह साल चीन की तुलना के भारत के लिए बेहतर रहा है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में दक्षिण एशियाई देशों में चीन के मुकाबले भारत में करीब 20 साल बाद फिर से अधिक निवेश होने जा रहा है। ग्लोबल फाइनेंशियल कंटेंट कंसल्टिंग कंपनी डियालॉजिक के मुताबिक, इस साल अभी तक विदेशी कंपनियों ने भारत में 38 अरब डॉलर का निवेश किया है, जबकि इसी दौरान चीन की कंपनियों में 32 अरब डॉलर का ही निवेश हुआ है।

- Advertisement -

भारत में विदेशी कंपनियों का यह निवेश मुख्यत: उपभोक्ता और रिटेल क्षेत्र में हुआ है। दुनिया भर की कंपनियों का भारत के प्रति बढ़ता यह आकर्षण अनायास नही है, बल्कि देश के कारोबारी माहौल को बेहतर बनाने के लिए मौजूदा सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों का नतीजा है। याद करें तो, प्रधानमन्त्री जी ने सत्ता संभालते ही विभिन्न क्षेत्रों में विकास की गति तेज की और देश में बेहतर कारोबारी माहौल बनाने की दिशा में भी काम करना शुरू किया था, जिसके तहत बड़े, छोटे, मझोले और सूक्ष्म सुधारों सहित कुल 7,000 उपाय (सुधार) किए गए हैं। यही वजह है कि इन चार वर्षों में देश के कारोबारी माहौल में पहले के मुकाबले अभूतपूर्व अंतर आया है। विश्व बैंक ने भी केंद्र के सुधारों पर अपनी मुहर लगाते हुए अपने इस वर्ष की ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ सूची में भारत को गत वर्ष के 100वें स्थान से ऊपर उठाते हुए 77वां स्थान दिया है।

यह भी पढ़ेंः उपेंद्र कुशवाहा मंत्री पद से कुछ ही देर में सौंप देंगे इस्तीफा

याद करें तो 2014 में भारत इस सूची में 142वें स्थान पर था। जाहिर है कि मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे आर्थिक उपाए सही दिशा में जा रहे हैं, जिससे आने वाले समय में देश की अर्थव्यवस्था का और मजबूत होना निश्चित है।

यह भी पढ़ेंः करोड़ों लोगों के दिलों में अटल जी हमेशा अमर रहेंगेः राजीव रंजन

- Advertisement -