कृषि बीज के प्रमुख केंद्र के रूप में उभर रहा है भारत: राजीव रंजन

0
112

पटना। किसानों के विकास के लिए केंद्र सरकार है। भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी सरकार ने बीते चार वर्षों में किसानों की उन्नति के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। चाहे फसल बीमा की बात हो या फिर सिंचाई के आधुनिक साधन, चाहे ई-मंडी की बात हो या फिर डेढ़ गुना एमएसपी की बात। हर तरह से मोदी सरकार ने किसानों के हित में अभूतपूर्व काम किया है। भारत कृषि बीज के प्रमुख केंद्र के रूप में उभर रहा है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का मानना है कि बीज से लेकर बाजार तक ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि किसानों को कहीं भी कोई परेशानी का अनुभव नहीं हो। मोदी सरकार के इन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि आज भारत एशिया में एक प्रमुख बीज ‘केंद्र’ के रूप में उभर रहा है। वर्ल्ड बेंचमार्किंग अलायंस (डब्ल्यूबीए) द्वारा प्रकाशित एक्सेस टु सीड्स इंडेक्स (एएसआई) रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक और स्थानीय बीज कंपनियां भारत में भारी निवेश कर रही हैं, ताकि छोटी कृषि जोत वाले किसानों के लिए फसल उत्पादकता बढ़ाई जा सके। रिपोर्ट के अनुसार भारत में करीब 10 करोड़ किसान ऐसे हैं, जिनके पास छोटी कृषि जमीन है। अध्ययन के अनुसार ‘क्षेत्र की  24 प्रमुख बीज कंपनियों में से 21 कंपनियां आज भारत में कारोबार कर रही हैं, वहीं 18 कंपनियों ने देश में बीजों के विकास व उत्पादन गतिविधियों में निवेश किया है।

- Advertisement -

यह भी पढ़ेंः 10 महीनों में 1.2 करोड़ नौकरियां हुईं सृजित, सदमे में विपक्ष: राजीव

श्री रंजन ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने के संकल्प के साथ लगातार काम कर रही है, जिसके तहत नई तकनीकों के उपयोग को बढ़ाने, फसल चक्र में परिवर्तन करने और कम लागत में खेती की जाए, इसकी जानकारी किसानों को दी जा रही है। सरकार ने लक्ष्य रखा है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी की जाए। इस संकल्प के साथ कई आधारभूत योजनाओं को जमीन पर उतारा गया है, जो खेती-किसानी में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। सरकार के इन कार्यों से किसानों के जीवन में विगत चार वर्षों में काफी सकारात्मक परिवर्तन आया है। यही वजह है कि आज इस क्षेत्र की सारी प्रमुख कंपनियां भारत का रुख कर रही है।

यह भी पढ़ेंः केंद्र के चार वर्षों में आम जनता की आय में हुई बढ़ोतरी: राजीव रंजन 

- Advertisement -