मंगल पांडेय गोविंदचक में करेंगे स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन

0
276
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग एक बार उठी है। नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार की खस्ताहाली उजागर होने के बाद नीतीश कुमार ने अपनी पुरानी मांग रिपीट कर दी है।
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग एक बार उठी है। नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार की खस्ताहाली उजागर होने के बाद नीतीश कुमार ने अपनी पुरानी मांग रिपीट कर दी है।
  • पटना के विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे मुफ्त में इलाज व जांच
  • जय प्रकाश नारायण, जगदीश भाई और जमुना बाबू की स्मृति में 2013 में जेजे फाउंडेशन की स्थापना हुई थी

गोविंदचक (सारण)। पिछले वर्षों की भांति इस साल भी जेजे फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन दिनांक 7 अक्तूबर को गोविंदचक (सोनपुर) में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक किया जा रहा है, जिसमें पटना के विभिन्न  रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपस्थित रहेगी। इनमें आँख, नाक, कान, गला रोगों के विशेषज्ञों के अलावा जेनेरल फिजिशियन, ह्रदय रोग, स्त्री रोग, चर्म रोग, हड्डी एवं जोड़ रोग इत्यादि के डॉक्टर शामिल होंगे। उपरोक्त चिकित्सकों के अलावा पेट सम्बन्धी रोगों के मशहूर डॉक्टर बीके अग्रवाल तथा आई.एम्.ए. के चिकित्सकों की टीम, पारस हॉस्पिटल (पटना), रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल (पाटलिपुत्रा) तथा अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल, मस्तीचक के चिकित्सकों की टीम भी उपस्थित रहेगी। पारस हॉस्पिटल पटना द्वारा ई.सी.जी जांच की भी सुविधा दी गयी है। शिविर का उद्घाटन बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय करेंगे। यह जानकारी फाउंडेशन के सचिव स्वयंप्रभाष ने दी है।

निःशुल्क रजिस्ट्रेशन 3 अक्तूबर से आरम्भ है, जिसके लिए मोबाइल नंबर 7070809066 पर संपर्क किया जा सकता है। इस शिविर में विशिष्ट अतिथि प्रो.रामानुज प्रसाद (विधायक सोनपुर), श्री वीरेंद्र नारायण यादव (एमएलसी ), इंजीनियर सच्चिदानंद राय (एमएलसी) तथा नशा उन्मूलन के ब्रांड एम्बेसडर श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय (पुलिस महानिदेशक, बिहार सैन्य पुलिस) शामिल होंगे। आल इंडिया मेडिकल लेबोरटरी टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन ((बिहार) द्वारा इस शिविर में डॉक्टरों के सलाह पर जरूरतमंद लोगों के लिए निम्नलिखित नि:शुल्क पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। जिसकी रिपोर्ट उसी दिन  जाँच शिविर में ही मिल जाएगी।

- Advertisement -

हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, सीरम कोलेस्ट्रोल, प्रेगनेंसी  टेस्ट  ऑफ़  यूरिन, RA फैक्टर, यूरिक एसिड, एस.जी.पी.टी एवं डॉ लाल पैथलैब्स (राजा बाजार) की तरफ से TSH टेस्ट शिविर में किया जाएगा। साथ ही कुछ प्राथमिक स्तर की दवाइयाँ चेकअप के बाद चिकित्सकों की सलाह पर मरीजों को निःशुल्क  मुहैया कराई जाएगी। इस शिविर में आकर स्वास्थ्य जांच कराने की अपील मशहूर अभिनेता तथा बिहार चुनाव आयोग के ब्रांड एम्बेस्डर पंकज त्रिपाठी ने भी की है।

यह भी पढ़ेंः एनडीए की पालिटिक्स से गायब हो गये हैं सवर्ण व अल्पसंख्यक 

- Advertisement -