बिहार में एनडीए और महागठबंधन ने बांट लीं सीटें

0
241
बिहार में एनडीए और महागठबंधन ने काफी खिचखिच के बाद सीटों का बंटवारा कर लिया है। महागठबंधन ने घटक दलों को सीटों की संख्या के बारे में बता दिया है।
बिहार में एनडीए और महागठबंधन ने काफी खिचखिच के बाद सीटों का बंटवारा कर लिया है। महागठबंधन ने घटक दलों को सीटों की संख्या के बारे में बता दिया है।

पटना। बिहार में एनडीए और महागठबंधन ने काफी खिचखिच के बाद सीटों का बंटवारा कर लिया है। महागठबंधन ने घटक दलों को सीटों की संख्या के बारे में बता दिया है। जबकि एनडीए ने अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की है। महागठबंधन में आरजेडी 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा, जबकि कांग्रेस 70 सीटों पर उम्मीदवार देगी। वाम दलों के लिए 39 सीटें छोड़ी गयी हैं। इनमें 19 पर माले के उम्मीदवार होंगे।

दूसरी ओर तीन-चार दिनों की मैराथन बैठक के बाद एनडीए ने भी सीट समझौते के पेंच सुलझा लिये हैं। बंटवारे के फार्मूले के तहत जेडीयू को 122 सीटें मिली हैं, जबकि बीजेपी को 121 सीटें। जेडीयू अपने कोटे से हम (सेकुलर) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी को कुछ सीटें देकर मनायेगी, जबकि बीजेपी अपने कोटे की सीटों में एलजेपी को कुछ सीटें देकर समझाएगी।

- Advertisement -

एलजेपी 43 सीटों की मांग करती रही है। इतनी सीटों के लिए एलजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष चिराग पासवान ने छह-आठ महीनों से नीतीश कुमार के खिलाफ मोरचा खोल रखा था। कल तक उनके तेवर इतने तल्ख थे कि वे 143 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की बात कर रहे थे। इस बाबत उन्होंने आज बैठक भी बुलाई थी। लेकिन ऐन वक्त उन्हें अस्पताल में भर्ती पिता केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली और वे बैठक किये बगैर आनन-फानन दिल्ली रवाना हो गये।

इस बीच आज चौंकाने वाली खबर यह रही ही महागठबंधन में सीटों के बंटवारे से नाराज होकर इसके एक घटक दल वीआईपी के ने महागठबंधन से अलग होने की घोषमा कर दी। दरअसल बंटवारे में तय हुआ था कि आरजेडी अपने कोटे से वीआईपी को सीटें देकर मनाएगी। वीआईपी के मुकेश सहनी को आशंका थी कि उन्हें उनकी अपेक्षा के अनुरूप सीटें नहीं मिलेंगी। आनन-फानन उन्होंने होटल में प्रसे कांफ्रेस कर महागठबंधन से अलग होने की घोषमा कर दी। उन्होंने यह आरोप भी आरजेडी पर लगाया कि पिछड़े वोटरों की उसे परवाह नहीं। उनके साथ छल किया गया है।

 

- Advertisement -