लापता है 12वीं में पढ़ने वाली लड़की, अपहरण की प्राथमिकी

0
180

बेगूसराय। गढ़हरा सहायक थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईसीआर कॉलोनी गढ़हरा की 12वीं की नाबालिग एक छात्रा के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि इस दौरान अपहृत लड़की के पिता ने थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी 17 वर्षीय पुत्री के 23 सितंबर से गायब होने की तहरीर लिखवायी है।

तहरीर के मुताबिक खोजबीन करने के बावजूद अपहृत लड़की का पता नहीं चलने पर बीहट गुरुदासपुर टोला निवासी रामनाथ सिंह, हर्ष कुमार एवं प्राची कुमारी सहित पूरे परिवार पर बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से अपहरण करने का आरोप लगाया गया है। वहीं गढ़हरा थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। लड़की की बरामदगी के लिए अनुसंधान जारी है। स्थानीय लोग मामला प्रेम-प्रसंग का बता रहे हैं।

- Advertisement -

28 को स्कूल गया छात्र घर नहीं लौटाः चकिया थाना के सिमरिया निवासी संजीव कुमार के 14 वर्षीय पुत्र प्रिन्स कुमार गत 28 सितम्बर से गायब है। संदेह जताया जा रहा है कि इसमें उसकी भी भूमिका है। जानकारी के अनुसार वह 28 सितम्बर को अपने ननिहाल बाघमारा मधुरापुर से पढ़ने के लिए फुलवरिया स्थित सेंट जार्ज स्कूल गया, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचा। तब घर वालों ने खोजबीन शुरू की। लेकिन कहीं नहीं मिलने में पर शनिवार को फुलवरिया थाना में आवेदन देकर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उसका कांड संख्या 128/18 है। फुलवरिया पुलिस भारतीय दंड संहिता की धारा 363 के तहद मुकदमा दर्ज कर उसकी खोजबीन कर रही है। अभी तक उक्त छात्र को बरामद नहीं किया जा सका है।

ट्रेन से कटकर युवक की मौतः रविवार को कहिटार बरौनी रेलखंड के बेगूसराय स्टेशन से कुछ दूरी पर महमदपुर के समीप ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा निवासी सुधीर कुमार के रूप में हुई। युवक ट्रेन से कैसे कटा, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना के बाद परिजनों में मातम है।

अपराधियों ने एक किलो चांदी व 13 हजार नकद लूटेः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तरैया मुसहरी के समीप बाइक सवार बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी रौशन कुमार से हथियार के बल पर नगद 13 हजार, एक किलो चांदी के जेवर व डायरी लूट लिया। लूट के बाद हल्ला करने पर ग्रामीणों ने लुटेरों को घेर लिया। ग्रामीणों से घिरते देख लुटेरों ने आधा दर्जन फायरिग की। ग्रामीणों के तेवर देख दो बदमाश लूट की रकम व जेवर लेकर पैदल ही अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गये। तीसरे लुटेरे को ग्रामीणों ने बाइक के साथ पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी। इससे वह जख्मी हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने लुटेरा को सौंप दिया। पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि तीन दिनों से इसी बाइक से तीनों पीछा कर रहा थे। व्यवसायी चांदपुरा बैंक चैक स्थित अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर पोखरिया जा रहा था। पुलिस जांच में जुट गयी है।

यह भी पढ़ेंः प्रजातंत्र में अधिकार व कर्तव्य का साथ होना जरूरीः सुमित्रा

- Advertisement -