राजकीय सम्मान के साथ  कैप्टन निषाद का अंतिम संस्कार

0
368

उपमुख्यमंत्री मोदी सहित  कई मंत्री, सांसद व विधायक हुए शामिल 

 हाजीपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज हाजीपुर के ऐतिहासिक कोनहारा घाट पर संपन्न हुआ। कैप्टन निषाद के अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों का जनसैलाब उनके आवास से लेकर कोनहारा घाट तक उमड़ पड़ा। जाति,पार्टी और उम्र की सीमाएं पूरी तरह से ध्वस्त रहीं और सभी आयु वर्ग के लोगों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि कैप्टन निषाद को दी।

कोनहारा घाट पर कैप्टन निषाद के अंतिम संस्कार के समय बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार सरकार के मंत्री सह वैशाली जिला के प्रभारी मंत्री नंदकिशोर यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद नित्यानंद राय, हाजीपुर के विधायक अवधेश कुमार सिंह, लालगंज के विधायक राजकुमार साह, वैशाली के विधायक राजकिशोर सिंह, शहरी विकास मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक महेंद्र बैठा सहित सभी दलों के वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

- Advertisement -

कोनहारा घाट पर लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था। कैप्टन निषाद को मुखाग्नि उनके पुत्र सह मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने दी। पुत्रवधू सह हाजीपुर नगर परिषद के उपसभापति रमा निषाद, उनके भतीजे विजय साहनी सहित परिवार के सभी लोग उपस्थित थे। आज सुबह सबसे पहले उनके पार्थिव शरीर को अक्षयवट राय स्टेडियम में लोगों के दर्शनार्थ रखा गया।  दर्शन करने के लिए अपार भीड़ उमड़ पड़ी। सभी कैप्टन निषाद के साथ अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा कर रहे थे। सभी कह थे की एक सर्वमान्य महापुरुष की मृत्यु हो गई है, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती।

अक्षयवट राय स्टेडियम से उनका पार्थिव शरीर कोनहारा घाट के लिए पूरे राजकीय सम्मान के साथ प्रस्थान किया। शव यात्रा में आगे-आगे हाथी और घोड़े चल रहे थे। उनके पुत्र सांसद अजय निषाद  कंधा देकर चल रहे थे। साथ में चल रही थी हजारों की भीड़। सन ऑफ मल्लाह के रूप में चिन्हित मुकेश साहनी भी साथ में चल रहे थे। कोनहारा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ।

पुलिसकर्मियों ने गॉड ऑफ ऑनर देते हुए गोलियां दाग सलामी दी और 2 मिनट का मौन रखा गया। वैशाली के डीएम और एसपी सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि कैप्टन निषाद के साथ उनका परिवारिक संबंध था और उनके निधन से पार्टी ने एक कद्दावर नेता और गरीबों के हक में लड़ने वाले संसदीय मामलों के बड़े जानकार को खो दिया है। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि निषाद हमेशा गरीबों, शोषित और पिछड़ों की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ते रहते थे। सभी लोगों और नेताओं ने मूल रूप से कहा कि  एक महान लोकप्रिय नेता थे। उन्हें कभी ना हार मानने वाले एक योद्धा के रूप में याद किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः काराकाट सीट पर मार-काट मचायेंगे कांति और कुशवाहा

अंतिम संस्कार के समय कोनहारा घाट पर सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार सिंह, लोजपा जिला अध्यक्ष टुनटुन सिंह, भाजपा नेता प्रोफेसर अजीत कुमार सिंह, राजेश सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सिंह, जदयू नेता सिद्धार्थ पटेल, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के रंजीत श्रीवास्तव ,मनोज कुमार सिन्हा, राजू यादव, अधिवक्ता राजकुमार दिवाकर, प्रोफेसर वयजुल हक, राजकुमार पासवान, महेश पासवान, फुटबॉल संघ के रविंद्र सिंह, अनूप गुप्ता, केदार प्रसाद यादव, भाजपा नेता मनीष शुक्ला, विजय कुमार लाला सहित अन्य थे।

यह भी पढ़ेंः कैप्टन जयनारायण निषाद व माकपा नेता निरुपम सेन नहीं रहे

- Advertisement -