बेगूसराय में दूसरे दिन भी अवैध हथियार व गोली बरामद

0
270

एक इन्सास रायफल, गोली व 50 हजार नकद पुलिस ने किया बरामद

बेगूसराय। बेगूसराय जिले में लगातार दूसरे दिन अवैध हथियार बरामद होने की सूचना है। मंगलवार को एके-47 बरामद किया गया तो देर रात इन्सास रायफल की बरामदगी हुई। पुलिस को आशंका है कि इलाके में इस तरह के और भी अवैध हथियार हो सकते हैं। मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा से इन्सास रायफल पकड़ी गयी है।

ताजा घटना में मंगलवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा भटनिया टोल स्थित महेन्द्र यादव के घर में कई बड़े अवैध हथियार छिपा कर रखे गए हैं। उसके बाद विशेष छापेमारी दल गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर सर्च आपरेशन चलाया गया। इस क्रम में महेन्द्र यादव, पुत्र धनुकी यादव के घर से दो बड़े हथियारों के साथ तीन अपराधियों को पकड़ा गया।

- Advertisement -

उक्त आशय की जानकारी एसपी अवकाश कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में महेन्द्र यादव के अलावा भटनिया निवासी रामप्रवेश यादव, पुत्र- पुनीत यादव, मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा निवासी महेन्द्र यादव के पुत्र आश कुमार शामिल हैं। वहीं पुलिस ने अपराधियों के पास से एक इन्सास रायफल, 315 बोर की रायफल, इन्सास मैग्जीन, इन्सास रायफल की गोली, 315 बोर की तीन गोली, 315 बोर की मैग्जीन समेत 50 हजार नगदी बरामद किया। छापेमारी दल में एएसपी अभियान अमृतेश कुमार, डीएसपी मनोज तिवारी, पुअनि. धीरेन्द्र पाठक, पुअनि. पल्लव, पुअनि. पुअनि. राजीव, सिपाही प्रमोद कुमार एवं चीता बल शामिल थे।

8 ट्रेनें अब परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

बरौनी रेलवे के विज्ञप्ति के अनुसार गोरखपुर व कुसम्ही के बीच सब वे निर्माण कार्य को लेकर वैशाली एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। बरौनी से चलने वाली अप वैशाली एक्सप्रेस, दरभंगा से चलने वाली बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस, 23 व 27 अक्टूबर को बरौनी होकर कटिहार से चलने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस, 28 अक्टूबर को बरौनी से चलने वाली मोरध्वज व सहरसा से चलने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस सिवान-भटनी-गोरखपुर के बदले सिवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलेंगी। 23 अक्टूबर को अमृतसर से चलने वाली शहीद एक्सप्रेस, 23 व 27 अक्टूबर को काठ गोदाम से चलने वाली बाघ एक्सप्रेस और 28 अक्टूबर को गोरखपुर से चलने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस गोरखपुर-भटनी-सिवान के रास्ते चलने वाली ट्रेन गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सिवान होकर चलेंगी। मौर्य समेत चार ट्रेनें विलम्ब से चलेंगी। हटिया से चलने वाली मौर्य एक्सप्रेस 24 व 28 को 160 मिनट, हावडा से चलने वाली बाघ एक्सप्रेस 145 मिनट नियंत्रित होकर चलेंगी।

यह भी पढ़ेंः जानिए क्यों चर्चा में है प्रिंस सिंह राजपूत की फिल्म इंडियन विराज

- Advertisement -