नमो-नीतीश की जोड़ी ने बिहार में कर दी विकास की क्रांतिः BJP

0
268
बीजेपी नीतीश कुमार को बिदकाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। लगता है कि बीजेपी नीतीश कुमार को खुद किनारे होने पर मजबूर कर देगी। (फाइल फोटो)
बीजेपी नीतीश कुमार को बिदकाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। लगता है कि बीजेपी नीतीश कुमार को खुद किनारे होने पर मजबूर कर देगी। (फाइल फोटो)
राजीव रंजन
राजीव रंजन

पटना। नमो-नीतीश की जोड़ी ने बिहार में कर दी विकास की क्रांति। यह दावा किया है BJP के बिहार प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक राजीव रंजन ने। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य के डबल इंजन से बिहार के विकास को गति मिली है। यह किसी से छिपा नही है कि एनडीए सरकार के सत्ता में आने पहले बिहार की क्या दशा थी। राजद-कांग्रेस की जोड़ी ने बिहार को किस तरह बदहाली के कगार पर पंहुचा दिया था। स्थिति यह थी कि सत्ता में बैठे राजद-कांग्रेस के नेतागण बिना कुछ करे-धरे करोड़पति बनते चले गए। वहीँ आम अवाम को बुनियादी सुविधाएं भी नसीब नही थीं।

यह भी पढ़ेंः ससुराल जाने के पहले स्वरोजगार का हुनर सीख रही हैं बेटियां

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि राज्य से बाहर रहनेवाले बिहारी अपनी पहचान छिपाने को मजबूर थे, लेकिन 2005 में नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनते ही स्थितियों में क्रांतिकारी बदलाव आया, जिसका साक्षी आज पूरा देश है। यह बिहार ही है, जिसने आधी आबादी को उसका वाजिब हक देते हुए  पंचायत चुनावों में 50 फीसदी और सरकारी नौकरियों में 35 फीसदी का आरक्षण देने की शुरुआत की। इसके अलावा ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन के लिए जीविका जैसी परियोजना की शुरुआत की, जिसकी तारीफ आज अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर होती है। आज इसपरियोजना के तहत 8.70 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह शुरू हो चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः एक संपादक ऐसा भी, जिसके लिए पद्म भूषण निरर्थक था

उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में 2014 के बाद और तेजी आ गयी है। आंकड़ों को देखें तो मोदी सरकार ने पांच सालके अपने कार्यकाल में बिहार के विकास को जितनी प्राथमिकता दी है, उतनी किसी सरकार ने नहीं दी थी। याद करें तो कांग्रेस सरकार ने 13वें वित्त आयोग के तहत बिहार को केवल 1 लाख 93 हजार करोड़ रुपये दिए,  जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार द्वारा राज्य को 4 लाख 33 हजार 803 करोड़ रुपये अर्थात ढाई गुना ज्यादा आवंटित किये गए हैं, जिससे बिहार के चतुर्दिक विकास को मजबूती मिली है।

यह भी पढ़ेंः जेट एयरवेज की खस्ताहाली यानी बड़ी मछली का बीमार होना!

इसके अलावा केंद्र सरकार ने पुल-पुलियों और सड़कों के विकास के लिए बिहार को तकरीबन 50 हजार करोड़ रुपए अलग से दिए हैं, जिसके कारण पिछले चार साल में बिहार की सड़कों की लंबाई पहले की अपेक्षा तीन गुणा ज्यादा बढ़ चुकी है। इसने बिहार के विकास में नए पंख लगा दिए हैं। यह एनडीए सरकार के सुशासन की ही देन है कि आज बिहार के सभी घरों में बिजली पंहुच चुकी है। वहीँ लगभग सभी घरों में रसोई गैस, पेयजल और शौचालय जैसी मुलभूत सुविधाएं भी आ चुकी हैं। आज बिहार का स्वच्छता कवरेज 93 फीसदी तक पंहुच चुका है। यह नमो-नीतीश की जोड़ी की अथक मेहनत का ही परिणाम है कि कभी नेगेटिव विकास दर रखने वाला बिहार आज देश में सबसे अधिक 11.3 प्रतिशत की विकास दर रखने वाला राज्य बन चुका है। विशेषज्ञ भी अब मानते हैं कि अगर बिहार का विकास ऐसे ही चलता रहा तो बिहार को विकसित श्रेणी में पंहुचने से कोई नही रोक सकता।

यह भी पढ़ेंः गुरु व शास्त्र के वचनों पर विश्वास करना सीखेंः जीयर स्वामी

- Advertisement -