बिहार के नवादा जिले से अपहृत 3 युवकों की हत्या, जंगल में मिलीं लाशें

0
166
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

नवादा। बिहार के नवादा जिले से अपहृत 3 युवकों की हत्या, जंगल में मिली उनकी लाशें। नवादा जिले के कौआकोल से  24 मई की संध्या 7 बजे उनका अपहरण हुआ था। कदहर चन्द्रदीप मुख्य पथ पर कदहर नहर के पास से अपहृत किये गए जमुई जिले के सिकन्दरा बाजार के तीनों युवकों की हत्या कर दी गई। जीर्ण-शीर्ण अवस्था में तीनों युवकों के शव बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे पुलिस ने बरामद कर लिये।

यह भी पढ़ेंः राम मंदिर व धारा 370 पर भाजपा से कितनी निभेगी नीतीश की

- Advertisement -

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बुधवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे सूचना दी गयी कि कौआकोल थाना क्षेत्र के भोरमबाग महादेव मठ के पास जंगल में तीन अज्ञात लाशें विकृत अवस्था में पड़ी हुई हैं। उसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर लाशें बरामद कर लीं। आशंका जताई जा रही है कि अपहरण के बाद घटनास्थल से महज तीन किलोमीटर दूर भोरमबाग जंगल में ले जाकर अपहरणकर्ताओं ने उसी रात तीनों की हत्या कर दी थी, जसकी जानकारी बुधवार को मिली।

यह भी पढ़ेंः बंगाल में समय से पहले हो सकता है विधानसभा चुनाव

अपहरणकर्ताओं ने अपहरण क्यों किया और अपहरण करने के बाद उसी रात तीनों की हत्या क्यों कर दी, जैसे सवाल पर अभी भी रहस्य बना हुआ है। बता दें कि कौआकोल के कदहर नहर के पास से 24 मई की संध्या 7 बजे अज्ञात बोलेरो सवार अपराधियों ने कौआकोल से अपने घर सिकंन्दरा दो अलग-अलग बाइक से जा रहे सिकन्दरा निवासी राज कुमार उर्फ पल्लू यादव, जितेन्द्र कुमार उर्फ रिंकू तथा विक्की कुमार रजक को जबरदश्ती बाइक से उतार कर जंगल की ओर लेकर चले गए।

यह भी पढ़ेंः RJD का जनाधार बिहार में खत्म नहीं हुआ है, रणनीति बदलनी होगी

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने अपहृत युवक की दोनों बाइक उसी दिन बराम कर ली थी और  थाना ले आयी थी। अपहृत युवकों के घर नहीं लौटने एवं तीनों के मोबाइल बन्द रहने के बाद परिजनों द्वारा 25 मई को सिकन्दरा थाना से संपर्क किया गया। सिकन्दरा थाना द्वारा कौआकोल पुलिस से संपर्क करने के बाद युवक की बाइक बरामदगी की सूचना परिजनों को दी गई। उसके बाद 25 मई को ही कौआकोल थाना में घटना की लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई। शिकायत दर्ज होने के बाद कौआकोल पुलिस एवं जमुई जिले की पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर छापेमारी की गई। अन्ततः बुधवार की सुबह जाकर तीनों युवकों की लाशें बरामद हुईं।

यह भी पढ़ेंः राजद में बगावत से बचने के लिए राहुल को रोक रहे लालूः सुमो

- Advertisement -