पटना। पटना पुलिस को शनिवार को एक बड़ी कामयाबी मिली। अपहृत स्कूली बच्चे को बरामद करने के लिए पुलिस ने अपनी दबिश इतनी बढ़ायी कि अपहर्ता बच्चे को छोड़ भाग निकले। कुछ दूरी पर अपहर्ताओं ने अपनी गाड़ी भी लावारिस हालत में छोड़ दी। पुलिस ने दानापुर से गाड़ी को बरामद कर लिया है।
बताया जाता है कि रूपसपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि दीघा से किसी बच्चे का अपहरण कर लिया गया है। उसी सूचना पर पटना पुलिस ने नाकेबंदी चारों तरफ कर दी। तलाशी अभियना पुलिस ने शुरू किया। चेकिंग से परेशान अपहर्ताओं ने सगुना मोड़ के बाद बच्चे को छोड़ दिया और भाग निकले।
सगुना मोड़ के पास चेकिंग के दौरान अपहर्ताओं ने बच्चे को छोड दिया और गाड़ी लेकर दानापुर की ओर भागे। गाड़ी भी दानापुर स्टेशन के पास छोड़ दी। पुलिस ने बच्चे को सगुना मोड़ से बरामद कर लिया। गाडी को भी पुलिस ने दानापुर से बरामद कर लिया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी मनु महाराज भी सगुना मोड़ पहुंचे और बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए अपनी टीम को बधाई दिया दी। मनु महाराज ने बताया कि दीघा के एक निजी विद्यालय का छात्र, जिसका नाम सतीश कुमार है, का अपहरण कर अपराधी भाग रहे थे। इसकी सूचना रूपसपुर पुलिस को मिली और उसी सूचना पर नाकेबंदी की गयी।
यह भी पढ़ेंः सीवान में नोट छापने की मशीन पकड़ायी, फिर क्या हुआ?
चेकिंग से बौखलाये अपहर्ताओं ने बच्चे को सगुना मोड़ के पास छोड़ दिया। अपहरण में इस्तेमाल की गयी गाड़ी को भी पुलिस ने दानापुर स्टेशन के पास से बरामद कर लिया है। गाड़ी के मालिक का पता लगाया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक वाहन मालिक का पता लगा कर उससे पूछताछ की जायेगी। अगर उसकी संलिप्तता पायी गयी तो उसे गिरफ्तार किया जायेगा। फिलहाल बच्चे के अपहरण का कारण बच्चे द्वारा गाड़ी पर पत्थर मारना बताया जाता है। हालांकि पुलिस पड़ताल कर रही है कि अपहरण के पीछे अपहर्ताओं की कोई और मंशा तो नहीं थी।
यह भी पढ़ेंः छपरा जंक्शन पर ट्रेन में तलाशी के दौरान मिले नरकंकाल