सौतेली मां ने की थाने में शिकायत, पति की हत्या की आशंका जतायी
नवादा। नगर थाने के बुधौल ग्राम निवासी सावित्री देवी ने अपने सौतेले बेटे, पुत्र वधू औऱ तीन पोतों पर संपत्ति के लिए हत्या की नीयत से अपने पति राम प्यारे मिश्र के सोमवार की दोपहर को बोलेरो गाड़ी से अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। शीघ्र बरामदगी नहीं होने पर थाने में आत्मदाह की भी चेतावनी दी है।
सूचक ने थाने में दिए लिखित बयान में कहा है कि पति के साथ स्टेशन रोड मोहल्ले में रहती थी। आज उसके पति जैसे ही कुछ सामान खरीदने स्टेशन के पास पहुंचे, उनके सौतेले बेटे शशि भूषण मिश्र, उनकी पुत्रवधू संगीता कुमारी, उनके सौतेले पौत्र रोशन, गौरव और सुमन ने उन्हें जबरन उठा कर बोलेरो गाड़ी में डाल दिया और चलते बने। हल्ला करने के बावजूद आसपास के लोगों ने विरोध नहीं किया। इस घटना की सूचना थाने में आकर पुलिस इंस्पेक्टर को लिखित तौर पर दी है। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही उनके पति की बरामदगी नहीं हुई तो संपत्ति के लिए उनके लिए सौतेले बेटे उनकी हत्या कर देंगे।
महिला ने धमकी दी है कि अगर शीघ्र पुलिस कार्रवाई कर उसके पति की बरामदगी नहीं करती है तो वह आत्मदाह कर लेंगी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों को घटना की जांच के लिए कई स्थानों पर भेजा गया है।
हरियाणा पुलिस ने तीन ठगों को नवादा से किया गिरफ्तार
हरियाणा पुलिस ने नवादा पुलिस के सहयोग से तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं। मंगलवार की देर रात्रि छापेमारी कर शाहपुर थाना क्षेत्र में इन ठगों को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ेंः अब चिराग पासवान भी दे रहे उपेंद्र कुशवाहा को नसीहत
शाहपुर ओपी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि हरियाणा पुलिस के सहयोग से रेवार गांव के परमानंद सिंह के पुत्र मनीष कुमार तथा लाल बीघा गांव में छापेमारी कर अनिल पांडे, उसी के घर से पटना जिले के सरसों गांव के निवासी विनोद पांडे को गिरफ्तार किया गया। हरियाणा पुलिस का कहना है कि व्यवसाय सहित विभिन्न धंधों के नाम पर हरियाणा में इन ठगों ने कहर मचा रखा है। सभी गिरफ्तार ठगों को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नवादा से ट्रांजिट रिमांड लेकर हरियाणा ले जाया जाएगा, जहां चंडीगढ़ पुलिस मुख्यालय में गहन पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार ने बढ़ते क्राइम को ले विधि व्यवस्था की समीक्षा की
यह भी पढ़ेंः समस्तीपुर में पकड़ी गयी जाली नोट छापने की मशीन, एक गिरफ्तार