सीएम हेमंत सोरेन ने सांसद विजय हांसदा के रिसेप्शन में शिरकत की

0
929
राजमहल के सांसद विजय हांसदा के रिसेप्शन में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन
राजमहल के सांसद विजय हांसदा के रिसेप्शन में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन

साहेबगंज। सीएम हेमंत सोरेन ने सांसद विजय हांसदा के रिसेप्शन में शिरकत की। नवदंपति को बधाई और शुभकामनाएं दी। विजय और कैथरीन की शादी 7 फरवरी को हुई थी। मुख्यमंत्री साहेबगंज के कालीतल्ला में आयोजित सांसद विजय हांसदा के रिसेप्शन में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहुंचे।

राजमहल के सांसद विजय हांसदा के रिसेप्शन में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन
राजमहल के सांसद विजय हांसदा के रिसेप्शन में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को चाहिए कि हम अपने जीवन में नारी की अहमियत को समझें और उन्हें वो सम्मान दें, जिनके वो हकदार हैं। तभी जाकर सही मायने में हमारे समाज का सर्वांगीण विकास हो सकेगा। समारोह में राज्य सरकार के विभिन्न मंत्री, विधायक, उपायुक्त वरुण रंजन व अन्य अतिथि भी शामिल हुए।

- Advertisement -

सांसद विजय हांसदा शुक्रवार (7 फरवरी) को कैथरीन हेंब्रम के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गये। महेशपुर प्रखंड के चांदपुर एनइएलसी चर्च में शादी की रस्म अदायगी पूरी की गयी। महेशपुर प्रखंड के चांदपुर एनइएलसी चर्च में फादर रेबेनल सुशील बेसरा ने बाइबिल पढ़कर शादी की रस्म पूरी कराई।

यह भी पढ़ेंः रघुवर दास की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं, अब घर के लाले

राजमहल के सांसद विजय हांसदा के रिसेप्शन में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन
राजमहल के सांसद विजय हांसदा के रिसेप्शन में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन

विवाह के दौरान कैथरीन सफेद रंग की गाउन पहने हुए थीं। विजय हांसदा नीले रंग की सूट पहने हुए थे। सूट में सफेद गुलाब लगा था। सुबह 10 बजे दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ विजय चांदपुर चर्च बारात लेकर पहुंचे।  चर्च में सभी बारातियों का स्वागत भव्य तरीके से किया गया। बारातियों में महेशपुर के विधायक स्टीफन मरांडी, लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी, शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन, सांसद की दोनों बहनें नीलू हांसदा व निशि हांसदा आदि शामिल थे। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, रांची, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल से आये सांसद व अन्य अतिथि भी बारात में शामिल थे।  शादी की रस्म के बाद वर-वधू ने केक  काटा। चर्च में फादर द्वारा शादी की रस्म पूरा कराये जाने के दौरान वर-वधू ने एक दूसरे को फूलों की माला पहनायी। नवदंपती ने केक काट कर एक दूसरे को खिलाया।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के चुनाव परिणाम की गूंज बिहार में सुनाई देगी

- Advertisement -