किसान सम्मान निधि योजना का लाभ 8.35 करोड़ किसानों तक

0
146
Lockdown की मियाद 3 मई तक बढ़ा दी गयी है। कोरोना की लड़ाई में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। हफ्ते भर लाकडाउन की सख्ती से पालन कराया जाएगा।
Lockdown की मियाद 3 मई तक बढ़ा दी गयी है। कोरोना की लड़ाई में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। हफ्ते भर लाकडाउन की सख्ती से पालन कराया जाएगा।
भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन
भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन

पटना। किसान सम्मान निधि योजना का लाभ 8.35 करोड़ किसानों तक पहुंचा है। यह दावा किया है भाजपा के बिहार प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने किया है। देश के किसानों को सालाना 6 हजार की आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा यह योजना शुरू की गयी है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की सफलता के बारे में बताते हुए श्री रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने किसान कल्याण के लिए बीते पांच वर्षों में जो कार्य किए हैं, वे पहले किसी भी सरकार ने नहीं किए। किसानों की आर्थिक हालत सुधारने के लिए मोदी सरकार ने पीएम-किसान सम्मान निधि देने की शुरुआत की थी, जिसके तहत देश के करोड़ों किसानों को हर वर्ष 6 हजार रुपये की मदद देने का प्रावधान किया गया था।

- Advertisement -

यह भी पढ़ेंः बिहार में बकाया टैक्स चुकाने के लिए एकमुश्त समाधान योजना

आज यह योजना सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है। दिसंबर 2018 में शुरू हुई इस योजना के महज सवा साल के अंदर ही इसके तहत 8.35 करोड़ किसानों को लाभ दिया जा चुका है, जिसमें बिहार के भी लाखों किसान शामिल हैं। इस योजना के तहत इन किसानों के खाते में अब तक कुल मिलाकर 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम भेजी जा चुकी है। इतने कम समय में 8.35 करोड़ से अधिक किसानों तक इस योजना का लाभ पहुंचना किसानों की आय दुगनी करने के संकल्प के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता का जीवंत सबूत है।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के चुनाव परिणाम की गूंज बिहार में सुनाई देगी

उन्होंने कहा कि बीते छह वर्षों में मोदी सरकार ने किसानों को सशक्त करने की दिशा में अनेकों कार्य किए हैं। देश ने देखा है कि किस तरह सरकार ने किसानों के हित में बीज से बाजार तक के फैसले किए हैं। इन वर्षों में सरकार ने मिट्टी की जांच से लेकर खाद और सिंचाई तक, फसलों की एमएसपी डेढ़ गुनी करने से लेकर नए बाजारों के निर्माण तक हर प्रकार से किसानों की भरपूर मदद की है। अब किसान सम्मान निधि से किसानों के अन्य खर्चों के लिए भी सहायता मिलनी शुरू हो चुकी है, जो यकीनन 2022 तक उनकी आय दोगुनी करने की दिशा में सहायक साबित होगी।

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार ने पहुंचाई करोड़ों गरीबों के घर में बिजली : भाजपा

यह भी पढ़ेंः झारखंड में रघुवर सरकार का एक और फर्जीवाड़ा उजागर

- Advertisement -