दलित-पिछड़ों के उत्थान के लिए समर्पित है केंद्र सरकारः राजीव

0
277

पटना। दलित तथा पिछड़े युवाओं के विकास के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। भाजपा प्रवक्ता और पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा कि दशकों से विकास की मुख्य धारा से कटे और कांग्रेस द्वारा छले गये पिछड़े तथा दलित समाज के युवाओं का शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक विकास आज केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं में से एक है। केंद्र की मंशा है कि इस समाज के युवा आत्मनिर्भर हों। नौकरी मांगने वाले की जगह नौकरी देने वाले बनें। यही वजह है कि इस समाज के युवाओं की उद्यमिता को निखारने के लिए केंद्र आज अनेक मोर्चों पर एक साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा शुरू की गयी वेंचर कैपिटल फंड की बात करें तो इसके तहत आज दलित समुदाय के युवाओं को 50 लाख से 15 करोड़ तक का ऋण दिया जा रहा है। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि ऋण की 80 फीसदी राशि की गारंटी खुद केंद्र सरकार दे रही है। वहीं मुद्रा योजना के तहत अभी तक साढ़े 14 करोड़ से अधिक लोगों के बीच 7.93 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि वितरित की जा चुकी है, जिसके लाभान्वितों में इस समाज के लोग काफ़ी ज्यादा संख्या में हैं।

इसके अलावा केंद्र सरकार उनके लिए अलग से मुद्रा बैंक की शुरुआत करने वाली है, जिसकी शुरुआत 20 हजार करोड़ रुपए के कोष से की जाएगी। साफ है कि आज केंद्र सरकार वर्षों से शोषित, पीड़ित इस समाज के युवाओं को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अथक परिश्रम कर रही है, जिसके भविष्य में काफी सकारात्मक परिणाम आने तय हैं।

- Advertisement -

यह भी पढ़ेंः पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज की मांगों पर ध्यान दे सरकार: राजीव 

भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि सरकार ने इन समाजों के युवाओं की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके लिए निःशुल्क कोचिंग की भी व्यवस्था की है, जिसमें स्थानीय छात्रों के लिए वजीफे की राशि को 1500 से बढ़ाकर 2500 और बाहरी छात्रों के लिए 3000 को बढ़ा कर 5000 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा दलित समुदाय के उत्कृष्ट शिक्षा के लिए राष्ट्रीय फेलोशिप के तहत मिलने वाली राशि को 4.5 लाख रु से बढ़ाकर 6 लाख कर दिया गया है। साथ ही उन्हें मिलने वाली केन्द्रीय सहायता को 25 हजार से बढ़ाकर 28 हजार रुपये कर दिया गया है। सरकार के इन कार्यों से आज इस समुदाय के लाखों-करोड़ों युवा लाभान्वित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः नीतीश ने कहा, महिलाओं के सशक्तीकरण से पृथ्वी भी सशक्त होगी

 

- Advertisement -