किराना व्यवसायी व जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या

0
115

समस्तीपुर। पुलिस एक तरफ अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपना अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़ कर जेल भेज रही है तो दूसरी तरफ पेड़-पौधों की तरह अपराधियों का जन्म भी हो रहा है। बेखौफ होकर वे घटना को अंजाम देने में लगे हुए हैं। इस माह अब तक बेखौफ अपराधी लगभग एक दर्जन से अधिक हत्या और डकैती जैसे वारदात को अंजाम दे चुके हैं। अपराधियों ने रविवार को दिनदहाड़े जिले के ताजपुर में एक व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी।

बाजार क्षेत्र के शंकर टाकीज रोड स्थित रामाशीष मंदिर के सामने स्थित किराना व्यवसायी सह जमीन व्यवसायी सुनील साह (35) रविवार को करीब 10.15 बजे दिन में मोटरसाइकिल पर सवार तीन की संख्या में आये अपराधियों ने गोली मार दी। अपराधी उनकी मोटर साइकिल का पीछा करते हुए आये और ताबड़तोड़ तीन गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने उन्हें घायलावस्था में उठा कर टेम्पू से समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा, जहाँ डाँक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

- Advertisement -

जानकारी पाकर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार मौके पर पहुँचे। घटना की जानकारी ली। उन्होंने बगल की दुकान में लगे सीसीटीवी फूटेज को भी खंगाला। घटना से स्थानीय आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क पर टायर जलाकर  एन एच-28 को जाम कर दिया। भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने इस जघन्य हत्याकांड की निंदा करते हुए त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः समस्तीपुर में सुबह-सुबह 20 लाख से ज्यादा की डकैती

विदित हो कि किराना व्यवसायी सुनील साह अपने घर में ही दुकान चलाते थे। वे मूलत: पूसा के बथुआ के निवासी थे। उनको एक पुत्र एवं एक पुत्री हैं। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना को लेकर ताजपुर बाजार अनिश्चित काल के लिए व्यवसायियों ने बंद कर दिया है। लोग पुलिस विरोधी नारा लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः स्वर्ण व्यवसायी को तीन घंटे तक बंधक बना कर डाला डाका

- Advertisement -