बिहार में बैट्री चालित वाहनों पर 50 % कम टैक्सः सुशील मोदी

0
304
ईद की मुबारकवाद देते बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी
ईद की मुबारकवाद देते बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी

पटना। बिहार में बैट्री चालित वाहनों पर 50 % कम टैक्स लगेगा। पर्यावरण दिवस पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यह घोषणा की। स्थानीय ज्ञान भवन में आयोजित ‘विश्व पर्यावरण दिवस समारोह’ की अध्यक्षता करते हुए अपने सम्बोधन में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वायु की गुणवत्ता को नियंत्रित करने के लिए बैट्री चालित वाहनों पर 50 प्रतिशत कम टैक्स लगेगा। बैट्री चालित वाहनों के लिए रिचार्ज स्टेशन की स्थापना,  501 पेट्रोल पम्प और वाहनों के सर्विस सेन्टर पर प्रदूषण जांच केन्द्र स्थापित करने के निर्णय के साथ ही इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। पटना के 45 प्रदूषण जांच केन्द्रों को ऑनलाइन प्रमाणपत्र निर्गत करने के लिए अधिकृत किया गया है।

यह भी पढ़ेंः झारखंड सरकार ने राज्य कर्मियों का डीए 3 फीसद बढ़ाया

- Advertisement -

श्री मोदी ने कहा कि अनवरत परिवेशीय वायु की गुणवत्ता की जांच के लिए मॉनिटरिंग सेंटर की संख्या बढ़ाई जा रही है। ब्लिडिंग मैटेरियल्स और कचरा को ढक कर ढोने के निर्देश का सख्ती से पालन के साथ सड़कों के बीच में बने फ्लैंक के पक्कीकरण का काम पटना में शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छतर तकनीक अपनाने वाले ईंट भटठों को ही संचालन की अनुमति दी जायेगी।

यह भी पढ़ेंः बिहार के 3 जिलों में आर.ओ.बी. के लिए 107.30 करोड़ मंजूर

उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ (World Health Organization) की रिपोर्ट में दुनिया के 20 प्रदूषित शहरों में भारत के 13 और उनमें बिहार के तीन पटना, गया और मुजफ्फरपुर को शामिल किया गया है। डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों को बिहार सरकार की ओर से चुनौती दी गयी है। इसके बावजूद यह स्वीकार तो करना ही पड़ेगा कि वायु प्रदूषण गंभीर चुनौती है।

यह भी पढ़ेंः एक मंदिर ऐसा भी, जहां शिवलिंग व मजार एक ही छत के नीचे!

गंगा किनारे के शहरों जिसमें पटना भी है, की हवा में पीएम  2 प्वाइंट 5 यानी 1 एमएम धूलकण का 400 वां हिस्सा जो मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, वाकई चिन्ता की बात है। हवा में धूलकण बढ़ने के कई कारणों में वाहनों का उत्सर्जन, सड़क किनारे और ब्लिडिंग मैटेरियल आदि से उड़ने वाले धूलकण प्रमुख हैं। औद्योगिक उत्सर्जन और कृषि अवशिष्ट को जलाने से भी वायु प्रदूषित हो रहा है। मगर भयभीत होने की जरूरत नहीं है। सरकार के 7-8 विभागों की ओर से समेकित एक्शन प्लान तैयार किया गया है। सरकार पूरी तरह से जागरूक और सचेत है।

यह भी पढ़ेंः बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ‘बंगाली-बिहारी’ मुद्दे को हवा

नरेंद्र मोदी ने अल्पसंख्यक छात्रों को दिया ईद का तोहफाः सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 करोड़ अल्पसंख्यक छात्रों को सालाना स्कालरशिप देने का एलान कर ईद का तोहफा दिया है। इससे मुसलिम, सिख, ईसाई और पारसी समुदाय की 2.5 करोड़ छात्राओं को भी अपनी पढ़ाई पूरी करने में मदद मिलेगी। एनडीए सरकार की दूसरी पारी में विकास के साथ सबका विश्वास जीतने की इस बड़ी पहल के लिए प्रधानमंत्री का उन्होंने आभार जताया।

यह भी पढ़ेंः झारखंड कई मामलों में दूसरे राज्यों से आगे निकल चुका हैः सीएम

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्होंने 29 साल की उम्र में बिना किसी नौकरी-व्यवसाय के 54 बेनामी सम्पत्तियां अर्जित कर लीं और इस मुद्दे पर किसी को बिंदुवार जवाब नहीं दिया, उनके भ्रष्टाचार की वजह से राजद को बिहार में सत्ता गंवानी पड़ी, लेकिन थेथरोलाजी में माहिर पार्टी सहानुभूति पाने के लिए जनादेश के कथित अपमान की दुहाई देती रही। लोकसभा चुनाव में जीरो पर आउट होने से जब इनकी हेकड़ी निकल गई, तब ये लोग दूसरों के घर की दीवारों में कान लगा कर फूट पड़ने की आहट सुनने में लगे हैं।

यह भी पढ़ेंः यह वही रांची हैं, जहां एक ईसाई संत ने रामकथा लिखी

- Advertisement -