कांग्रेस की टीम ने AES प्रभावित मुजफ्फरपुर का दौरा किया

0
126
कांग्रेस की टीम ने AES प्रभावित मुजफ्फरपुर का दौरा किया।
कांग्रेस की टीम ने AES प्रभावित मुजफ्फरपुर का दौरा किया।

पटना। कांग्रेस की टीम ने AES प्रभावित मुजफ्फरपुर का दौरा किया। टीम में प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा एवं बिहार के राष्ट्रीय प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर शामिल थे। टीम मुजफ्फरपुर एस के एम अस्पताल गयी। दौरे के बाद मुजफ्फरपुर कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता भी आयोजित की गयी। श्री राठौर ने कहा कि हम यहाँ मुजफ्फरपुर में दिवंगत बच्चों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करने आये हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में सबसे पहले कांग्रेस ने ही इसका संज्ञान लिया और मुजफ्फरपुर आकर सरकार को जगाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि हर वर्ष यह बीमारी फैलती है, लेकिन न तो इसकी रोकथाम के लिये सही ढंग से प्रचार- प्रसार किया गया और न ही सही ढंग से टीकाकरण ही किया गया। इस बीमारी से निबटने की कोई तैयारी नहीं थी। सच तो यह है कि सरकार इसके प्रति गंभीर ही नहीं रही। अगर होती तो केंद्रीय मंत्री द्वारा की गई घोषणा को दुहराना नहीं पड़ता। प्रेस कांफरेंस के बीच केंद्रीय राज्य मंत्री सोते नहीं नजर आते और न बिहार के स्वास्थ्य मंत्री क्रिकेट का स्कोर पूछते।

- Advertisement -

अस्पताल के अंदर भी शुरुआत में बिलकुल लचर व्यवस्था थी, जो अब जाकर कांग्रेस के दबाव में आकर कुछ ठीक हुई है।फिर भी अभी बहुत सुधार की ज़रूरत है। मरीजों के परिजनों ने यह शिकायत की कि हमें पेशेंट से मिलने नहीं दिया जा रहा है। दवाइयाँ भी बाहर से लानी पड़ रही हैं।

यह भी पढ़ेंः झारखंड में और 14 लाख महिलाओं को मिलेगी धुएं से मुक्ति

अगर सरकार अब भा सचेत नहीं होगी तो कांग्रेस इस मुद्दे पर राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ेगी, क्योंकि यह जनता का मुद्दा है। प्रदेश अध्यक्ष डा. मदनमोहन झा ने कहा कि सरकार विकास के मुद्दों पर कभी गंभीर रही ही नहीं, हमेशा मुख्य मुद्दों से जनता को भटकाने का काम करती रही। सबसे पहले 13 जून को ही मैं मुजफ्फरपुर आया और अस्पताल के दौरे के बाद इस बीमारी की भयवहता और गंभीरता से सरकार को अवगत कराते हुए सचेत किया। फिर राज्यव्यापी इसके विरोध में कैैंडल मार्च का भी आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ेंः राहुल के आचरण पर सुशील मोदी ने कांग्रेस से माफी मांगने को कहा

दोनो नेताओं ने इस बीमारी को रोकने में नाकामयाब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से तुरंत इस्तीफ़ा मांगा और कहा कि अगर इस्तीफा नहीं देंगे स्वास्थ्यमंत्री तो हम इसकी मांग को लेकर धरना और प्रदर्शन करेंगे। प्रेस कांफरेस में बिहार कांग्रेस के रिसर्च विभाग के प्रमुख आनन्द माधव, विधायक अमित कुमार टुन्ना, वरिष्ठ नेता नागेन्द्र कुमार विकल, अनोखा देवी, युवा कांग्रेस नेता कुमार आशीष, कृपा शंकर शाही, जिला के वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार मुकुल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ेंः और वेस्ट इंडीज का मुकाबला जिसने भी देखा, वह धन्य हो गया 

- Advertisement -