Bengal News Update- ड्रग केस में पामेला ने राकेश पर आरोप लगाये

0
344
Bengal News Updae- ड्रग केस की आरोपी पामेला गोस्वामी ने आज बीजेपी नेता राकेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। पुलिस पर आरोप मढ़ें।
Bengal News Updae- ड्रग केस की आरोपी पामेला गोस्वामी ने आज बीजेपी नेता राकेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। पुलिस पर आरोप मढ़ें।

कोलकाता। Bengal News Update- ड्रग केस की आरोपी पामेला गोस्वामी ने आज बीजेपी नेता राकेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। पुलिस पर आरोप मढ़ें। पुलिस ने पेशी के लिए अलीपुर कोर्ट ले जाते समय पामेला गोस्वामी को पत्रकारों से बातचीत करने की पूरी छूट दे रखी थी। पामेला गोस्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी नेता राकेश सिंह उसे गलत नजरिये से देखता था। कई बार  वह गलत  प्रस्ताव भी दे चुका था। उसके प्रस्ताव पर राजी न होने पर  वह जान से मारने की धमकी देता था। यहां तक कि उस पर  एसिड अटैक  करवाने की भी धमकी उसने दी थी। उसने यह भी बताया कि कई बार थाने में कंप्लेन करने की  कोशिश की, लेकिन राकेश खुद थाना प्रभारी के सामने  उसे जान से मारने की धमकी देकर डरा देता था। पामेला ने सीधे-सीधे थाना प्रभारी  अमित शंकर मुखर्जी की तरफ उंगली उठाते हुए पुलिस प्रशासन की भी खिंचाई की। भारत माता की जय का नारा लगाते हुए उसने कहा कि  वह निर्दोष है। पूरी तरह राकेश सिंह दोषी है।

बीजेपी में शामिल हुईं अभिनेत्री पायल सरकार

बीजेपी में गयीं पायल सरकार
बीजेपी में गयीं पायल सरकार

Bengal News Update की दूसरी खबर- बीजेपी में शामिल हो गयीं अभिनेत्री पायल सरकार। पायल सरकार ने कहा- जनता की सेवा करूंगी। उन्होंने कहा कि बंगाल की खोयी हुई संस्कृति और शांति वापस लौटाना ही उनका एकमात्र उद्देश्य है। इसीलिए उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगाल की चर्चित अभिनेत्री पायल सरकार ने जेपी नड्डा के सामने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने बताया कि बीजेपी में शामिल होने के बाद मैं निजी हित या लाभ के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा के लिए बीजेपी में शामिल हुई हूं।

- Advertisement -

रुजिरा बनर्जी से फिर पूछताछ करेगी सीबीआई

ममता बनर्जी की बहू रुजिरा बनर्जी
ममता बनर्जी की बहू रुजिरा बनर्जी

Bengal News Update की तसीरी खबर- अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा बनर्जी से फिर से  पूछताछ करने के लिए सीबीआई तैयारी में लग गयी है। आज सीबीआई की ओर से FIU  को नोटिस भेजकर  रुचिरा बनर्जी के खातों की  जानकारी मांगी गयी है। FIU भारत सरकार की एक संस्था है, जो संदिग्ध वित्तीय लेन-देन की जांच करती है| सीबीआई सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक  कानून  के दायरे में रह कर सभी रास्तों को तलाशा जा रहा है, जिससे असलियत उजागर हो सके। खासकर बैंकॉक और लंदन के अकाउंट की जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है। इधर कल ही सीबीआई ने रुजिरा बनर्जी और उनकी बहन मेनका गंभीर के  सारे बैंक अकाउंट,  पैन कार्ड और  2014 से लेकर 2019 तक  आयकर रिटर्न के  कागजात मांगे थे।

सफाई के लिए मैन होल में उतरे 3 श्रमिक गायब हो गये

मैन होल के पास जमा भीड़
मैन होल के पास जमा भीड़

Bengal News Update की चौथी खबर- कोलकाता के रिजेंट पार्क इलाके में आज सुबह मैन होल में घुसकर सफाई करते समय  अचानक 3 श्रमिक लापता हो गये। उनमें अभी तक 2 श्रमिकों की मृत्यु हो चुकी है। पुलिस सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आज सुबह 5 श्रमिकों ने एक साथ मैन होल  सफाई का काम शुरू किया। अचानक उनमें 3 श्रमिक  लापता हो गये। इसके बाद स्थानीय थाना में खबर दी गयी। थाना  ने एनडीआरएफ  को खबर की। एनडीआरएफ टीम के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और लापता श्रमिकों की खोज  शुरू कर दी।

यह भी पढ़ेंः बंगाल की आज की चर्चित खबरें, जिन्हें आप जरूर पढ़ना चाहेंगे(Opens in a new browser tab)

- Advertisement -