बिहार में पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला शराब कारोबारी

0
219

किंगपिन की तलाश के लिए मुजफ्फर लेकर गयी थी नवादा पुलिस

नवादा। लाखों रुपए मूल्य की शराब के साथ शुक्रवार को नवादा जिले के रजौली चेक पोस्ट पर गिरफ्तार शराब माफिया सुबोध कुमार नवादा पुलिस हिरासत से फरार हो गया। एसपी हरिप्रसाद ने कैदी के फरार होने की पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लगभग 3000000 रुपये मूल्य की शराब के साथ गिरफ्तार मुजफ्फरपुर के कथैया थाने के जसौली गांव के सुबोध कुमार को शराब माफिया और मुजफ्फरपुर के बरूराज थाने के मानिकपुर गांव  निवासी बृजेश तिवारी उर्फ नेताजी की तलाश में नवादा पुलिस उसे मुजफ्फरपुर ले गई  थी। वह वहीं से भाग निकला।

कथैया थाना क्षेत्र से ही सुबोध नवादा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस मामले में मुजफ्फरपुर के कथाय थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है, लेकिन यह बहुत बड़े आश्चर्य की बात है कि नवादा पुलिस दस्ते के साथ हथकड़ी लगा सुबोध किस तरह से फरार हो गया। सूत्रों का कहना है कि शराब माफिया बृजेश तिवारी उर्फ नेताजी से लाखों रुपए की डील पर जान-बूझ कर कैदी को भगा दिया गया।

- Advertisement -

रजौली थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल कैदी को साथ लेकर मुजफ्फरपुर गए थे। एसपी हरिप्रसाद का कहना है कि इस मामले की सघन जांच की जाएगी, तभी सच्चाई सामने आ सकती है। रविवार को शराब माफिया सुबोध को मुजफ्फरपुर के  बृजेश तिवारी उर्फ नेताजी की  की पहचान के उद्देश्य पुलिस नवादा से साथ लेकर गई थी।

वह मुजफ्फरपुर के बरुराज थाने के  मानिकपुर गांव का निवासी है। वह अवैध  शराब का कारोबारी भी है। उसे गिरफ्तार करने पुलिस सुबोध को पहचान के लिए साथ ले गई थी। शराब के साथ गिरफ्तार मुजफ्फरपुर के अमित व इंदर को जेल भेज दिया गया है।

मालूम हो कि इससे पहले बिहार के गोपालगंज जिले में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त पुलिस कर्मियों को पकड़ा गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कबूल किया कि शराब बंदी के बावजूद कुछ पुलिस वाले शराब के अवैध कारोबार में लिप्त हैं। ऐसे पुलिसकर्मियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई का उन्होंने आदेश दिया था।

यह भी पढ़ेंः नवादा व रोहतास में लाखों की शराब बरामद, 3 गिरफ्तार

- Advertisement -