नालंदा में तालाब खोदते वक्त मिली अति प्राचीन मूर्तियां

0
846
नालंदा में तालाब खुदाई के दौरान मिली प्राचीन मूर्ति
नालंदा में तालाब खुदाई के दौरान मिली प्राचीन मूर्ति

बिहारशरीफ। नालंदा जिले के एक इलाके में तालाब खोदते वक्त मिली अति प्राचीन मूर्ति। नूरसराय थाना क्षेत्र के नदिऔना गंव में तालाब खुदाई में 3 मूर्तियां पायी गयीं। शनिवार को गांव के ही मडेरिया तालाब की खुदाई के दौरान पत्थर की काली मूर्तियां मिलीं। मूर्ति की पहचान सही ढंग से नहीं हो पा रही है।

मूर्ति मिलने की खबर गांव फैलते ही अगल-बगल के लोग देखने के लिये तालाब के निकट पहुंच गये। कोई कह रहा था कि मूर्ति भोलेनाथ की है तो कोई कह रहा था कि ब्रह्मा जी की मूर्ति है। भगवान की मूर्ति होने के कारण सभी गांव वालों ने उठा कर तीनों मूर्तियों को गांव के ही मंदिर में स्थापित कर दिया। एक मूर्ति को बजरंगबली के मंदिर में स्थापित किया गया। दूसरी मूर्ति को भोलेनाथ के मंदिर में स्थापित कर ग्रामीण पूजा-पाठ करने लगे। मूर्ति मिलने की खबर सुनते ही घटनास्थल पर अंचलाधिकारी अमलेश कुमार, बीडीओ राहुल कुमार और थानाप्रभारी अभय कुमार पहुंचे। उन लोगों ने मूर्ति मिलने की सूचना पुरातत्व विभाग को दे दी है। मूर्तियां देखने में पालकालीन लगती हैं।

- Advertisement -

यह भी पढ़ेंः BJP और JDU के रिश्तों में खटास के बीज पड़ चुके हैं

ट्रैक्टर से कुचल कर बाइक सवार की मौत, नाराजों ने वाहन को फूंका

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। घटना से नाराज लोगों ने उक्त वाहन को आग के हवाले कर दिया। यह घटना बेन थाना क्षेत्र के उसरीपर गांव स्थित शुक्रवार की देर शाम हुई। मृतक करजारा गांव निवासी चन्द्रमणि प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत कुमार हैं। दुर्घटना में मुन्ना युवक जख्मी हुआ है। चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। हंगामा की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आक्रोशितों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया गया। इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई।

यह भी पढ़ेंः पटना लौटे तेजस्वी, बताया- हड्डी का इलाज कराने गये थे

बताया जाता है कि देर शाम युवक अपने दोस्त मुन्ना के साथ गांव लौट रहा था। उसी दौरान बालू लोड ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर गए। इसके बाद चालक ने ब्रेक लगाने के बजाय इंद्रजीत को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। उग्र भीड़ ने ट्रैक्टर में आग लगा दी। हंगामा की सूचना पाकर पुलिस दलबल के साथ पहुंच गई।

यह भी पढ़ेंः पुणे में दीवार से दब कर 15 बिहारी मजदूरों की मौत

मुख्यमंत्री नीतीश कु्मार का स्वागत करते मंत्श्ररी वण कुमारमुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे नालंदा, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की शाम पटना से सड़क मार्ग द्वारा 8 बजकर 15 मिनट पर राजगीर परिसदन पहुंचे। इसके पूर्व शाम से आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। परिसदन पहुंचने पर ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार, विधायक रवि ज्योति, सांसद कौशलेंद्र कुमार, राजू यादव, उप महापौर फूल कुमारी एवं जिला प्रशासन ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अंजनी कुमार सिंह, गोपाल सिंह, दिनेश राय, मनीष वर्मा, मेहता ज्ञानचंद, त्रिनयन कुमार, सियाशरण ठाकुर, इंजीनियर सुनील कुमार, जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, एसपी नीलेश कुमार, डीएसपी सोमनाथ प्रसाद, अरुण वर्मा, बादल कुमार, मुना लाल पासवान, अनमोल वर्मा, मीरा कुमारी आदि लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः अवैध शराब का धंधा करने वालों को सलाखों के पीछे भेजेंः रघुवर

- Advertisement -